Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कश्मीर में मनाई शादी की सालगिरह, तब नहीं याद आई कलमा वाली बात', प्रदीप यादव ने निशिकांत को घेरा

    Updated: Sat, 26 Apr 2025 06:30 AM (IST)

    कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि देश में 20-25 करोड़ मुसलमान हैं और कुछ लोगों के बयानों से पूरी कौम को आंकना गलत है। उन्होंने आतंकवाद ...और पढ़ें

    Hero Image
    कांग्रेस नेता प्रदीप यादव ने निशिकांत को घेरा। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, रांची। कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने एक-दो अथवा चंद मुस्लिमों के बयान के आधार पर कोई धारणा बना लेने की बात से लोगों को मना किया है। 

    उन्होंने कहा कि देश में 20-25 करोड़ के करीब मुसलमान हैं और इनके बीच से एक-दो पागल लोगों के बयान का आधार मानकर कोई धारणा नहीं बनानी चाहिए।

    देश के तमाम मुसलमान आज आतंकवाद के खिलाफ सड़क पर हैं, हमें उन्हें देखना चाहिए। ऐसे बयानों को राजनीतिक दृष्टिकोण से नहीं देखना चाहिए। वे पहलगाम में हुए हमले के मुद्दे पर मीडिया से विशेष बातचीत कर रहे थे।

    झारखंड में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने देश में बन रहे हिंदू-मुसलमान के बीच खाई का विरोध किया है और ऐसी प्रतिक्रियाओं से बचने का आग्रह किया है।

    उन्होंने एक-दो मुसलमानों के पाकिस्तान समर्थक बयानों पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा है कि एक-दो पागल को उदाहरण मानकर आप किसी कौम के खिलाफ धारणा नहीं बना सकते। उन्होंने कहा कि देश की अखंडता पर चोट करने के लिए पाकिस्तान ऐसी बातों को फैलाना चाहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद निशिकांत दुबे पर उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में ही सांसद अपनी शादी की 25वीं सालगिरह कश्मीर में मनाकर आए हैं। उन्हें उस वक्त कलमा वाली बात याद नहीं थी। अब राजनीतिक रोटी सेंक रहे हैं। पूरी भाजपा इस मुद्दे पर हिंदू-मुसलमान करने को उतावले हैं। इससे पाकिस्तान के मुद्दे को बल मिलता है।

    प्रदीप यादव ने दावा किया कि केंद्र सरकार अपनी असफलता को छिपाने के लिए हिंदु-मुसलमान जैसी भावनाओं को बढ़ावा दे रही है। कश्मीर मुद्दे को भाजपा राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए इस्तेमाल कर रही है। केंद्र को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।

    इस दौरान उन्हाेंने इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की शहादत को भी याद किया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाया कि कल तक आप ऐसी घटनाओं के लिए मनमोहन सिंह को दोषी ठहराते थे। अब उन्हें खुले दिल से बातों को स्वीकार करना चाहिए। राजनीति की जगह नहीं है।

    यह भी पढ़ें-

    Jharkhand Teacher: झारखंड में शिक्षकों की बढ़ेगी टेंशन! हेमंत सरकार ने लागू किया नया नियम, अच्छे से पढ़ लें

    पहलगाम पर CM सुक्खू से क्यों मांगा इस्तीफा? मंत्री जी के नए बयान ने और बढ़ाया कन्फ्यूजन