CBSE परीक्षा से पहले छात्रों की डिटेल में होगा सुधार, बोर्ड ने स्कूलों को जारी किया ये आदेश
सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा से पहले छात्रों के विवरण को सही कराने का निर्देश दिया है। स्कूलों को प्रवेश फॉर्म से लेकर ट्रांसफर सर्टिफिकेट तक सभी दस्तावेजों में जानकारी एक समान रखने को कहा गया है। प्राइवेट उम्मीदवार 2026 की परीक्षा के लिए 30 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

जागरण संवाददाता, मेदिनीनगर (पलामू)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा से पहले छात्र-छात्राओं की डिटेल (नाम, जन्मतिथि, माता-पिता का नाम आदि) सही दर्ज कराने को लेकर बड़ा कदम उठाया है।
बोर्ड ने सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे समय पर छात्रों की पूरी और सही जानकारी जमा करें, ताकि रिजल्ट के बाद करेक्शन की आवश्यकता न पड़े।
बोर्ड ने कहा कि कक्षा 9 से लेकर 12 तक विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को कई बार मौके दिए जाते हैं ताकि छात्र की डिटेल को जांचा और प्रमाणित किया जा सके। इसके बावजूद हर साल बड़ी संख्या में करेक्शन के आवेदन आते हैं, जिससे काम में देर होती है।
दस्तावेजों में एकरूपता अनिवार्य
सीबीएसई ने कहा कि स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि छात्र का नाम, जन्मतिथि और अन्य जानकारी प्रवेश फॉर्म, छात्र पंजिका, ट्रांसफर सर्टिफिकेट और पंजीकरण दस्तावेजों में एक समान दर्ज हो, इसकी पुष्टि छात्रों व अभिभावकों से कराई जानी चाहिए।
यदि पंजीकरण के बाद गलती पाई जाती है, तो करेक्शन विंडो में उसे सुधारा जा सकता है। मगर, अधूरे आवेदन, पुराने स्कूलों के प्रमाणपत्र न लगाना, अस्पष्ट दस्तावेज या सीधे बोर्ड को आवेदन भेजने जैसी समस्याओं से प्रक्रिया बाधित होती है।
कई बार छात्र लीगल नोटिस या कोर्ट का सहारा लेते हैं, जिससे मामला और जटिल हो जाता है। बोर्ड ने चेतावनी दी है कि करेक्शन के लिए भेजे गए आवेदन पूरी तरह से सही और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ भेजे जाएं। अधूरे आवेदन सीधे खारिज कर दिए जाएंगे।
प्राइवेट कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुरू
सीबीएसई ने 2026 की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्राइवेट उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर आनलाइन आवेदन करना होगा।
आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 तय की गई है। यदि कोई छात्र इस अवधि में आवेदन नहीं कर पाता है तो 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन कर सकेगा।
इसके लिए सामान्य शुल्क 320 व लेट फीस सहित शुल्क दो हजार रुपया लगेगा। बोर्ड ने कहा है कि 2025 की परीक्षा में जिन छात्रों को एसेंशियल रिपीट घोषित किया गया है, जिन्हें कंपार्टमेंट मिला है या जो अपनी परफार्मेंस सुधारने के लिए परीक्षा देना चाहते हैं, वे भी प्राइवेट कैंडिडेट के रूप में आवेदन कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।