CBSE Class 12th Result 2022: रांची कैंब्रियन पब्लिक स्कूल का टॉपर, आदित्यांशु सिंह 98 प्रतिशत अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम में टॉप
CBSE 12th Result 2022 सीबीएसई बारहवीं की परीक्षा में कैंब्रियन पब्लिक स्कूल कांके रोड का आदित्यांशु सिंह 98 प्रतिशत अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम में टॉप ...और पढ़ें
रांची, जासं। CBSE 12th Result 2022 सीबीएसई बारहवीं की परीक्षा में कैंब्रियन पब्लिक स्कूल कांके रोड का परीक्षाफल शानदार रहा। आदित्यांशु सिंह 98 प्रतिशत अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम में, इशिका कुमारी 97 प्रतिशत अंकों के साथ कॉमर्स और खुशी झा 96 प्रतिशत अंकों के साथ आर्ट्स स्ट्रीम में टॉपर रही। आदित्यांशु सिंह को मैथ्स में 100 अंक, फिजिक्स में 100 अंक जबकि केमेस्ट्री में 99 अंक मिला है। विज्ञान संकाय में सौरभ कुमार 93 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, सौम्या रानी 91 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय, आलिया एमन 90 प्रतिशत अंकों के साथ चतुर्थ तथा हिमांशु कुमार जायसवाल 89 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहे।
वाणिज्य संकाय में स्वस्तिका नायक 93 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, शिखा कुमारी 91 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय, मनीषा झंकर 90.4 प्रतिशत अंकों के साथ चतुर्थ तथा तानिया वर्मा 87 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रही। आर्ट्स संकाय में सुहानी 92 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, सौरभ कुमार सोनी 90 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय, आस्था आनंद 89 प्रतिशत अंकों के साथ चतुर्थ तथा निधि प्रकाश 88 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रही।
तीनों संकायों में कुल 256 विद्यार्थी पंजीकृत थे जिनमें 252 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि चार विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। विद्यालय प्रबंधन के चेयरमैन पंचम सिंह ने परीक्षाफल पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।
तीनों ही संकायों का परीक्षाफल शानदार रहा: प्राचार्या
प्राचार्या डॉ नीता पांडेय ने कहा कि तीनों ही संकायों का परीक्षाफल शानदार रहा। कोविड-19 के तमाम दबावों के बीच बच्चों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए अभिभावकों और शिक्षकों को भी बधाई दी है। उन्होंने कहा कि विद्यालय का परीक्षाफल अच्छा हो रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक का यह सबसे अच्छा रिजल्ट रहा है। बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया, 2 साल तक पढ़ाई प्रभावित रही। उसके बाद स्कूल के शिक्षक और छात्रों के मेहनत का परिणाम है कि रिजल्ट बेहतर हुआ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।