Lalu Yadav: 'लालू यादव को भी बराबर सजा मिले', चारा घोटाले में CBI की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई
चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव की सजा बढ़ाने की मांग को लेकर सीबीआई की ओर से दाखिल याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। सीबीआई ने देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू की सजा साढ़े तीन साल से बढ़ाकर सात साल किए जाने की मांग की है। अदालत ने अगली सुनवाई 3 महीने बाद निर्धारित की है।
राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) की सजा बढ़ाने की मांग को लेकर सीबीआई की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से मामले में समय की मांग की गई, जिसे स्वीकार करते हुए अदालत में अगली सुनवाई 3 महीने के बाद निर्धारित की गई है।
बता दें कि सीबीआई देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू की सजा साढ़े तीन साल से बढ़ाकर सात साल किए जाने की मांग की है।
सीबीआई का कहना है कि इस मामले में जब जगदीश शर्मा को सात साल की सजा दी गई है, तो लालू प्रसाद को भी अधिकतम सजा मिलनी चाहिए।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।