Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lalu Yadav: 'लालू यादव को भी बराबर सजा मिले', चारा घोटाले में CBI की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई

    Updated: Fri, 25 Apr 2025 02:50 PM (IST)

    चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव की सजा बढ़ाने की मांग को लेकर सीबीआई की ओर से दाखिल याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। सीबीआई ने देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू की सजा साढ़े तीन साल से बढ़ाकर सात साल किए जाने की मांग की है। अदालत ने अगली सुनवाई 3 महीने बाद निर्धारित की है।

    Hero Image
    'लालू यादव को भी बराबर सजा मिले', चारा घोटाले में CBI की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) की सजा बढ़ाने की मांग को लेकर सीबीआई की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई।

    सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से मामले में समय की मांग की गई, जिसे स्वीकार करते हुए अदालत में अगली सुनवाई 3 महीने के बाद निर्धारित की गई है।

    बता दें कि सीबीआई देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू की सजा साढ़े तीन साल से बढ़ाकर सात साल किए जाने की मांग की है।

    सीबीआई का कहना है कि इस मामले में जब जगदीश शर्मा को सात साल की सजा दी गई है, तो लालू प्रसाद को भी अधिकतम सजा मिलनी चाहिए।

    नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें- Lalu Yadav: पटना लौटेंगे RJD सुप्रीमो लालू यादव, हेल्थ को लेकर सामने आई नई जानकारी

    ये भी पढ़ें- Waqf Bill पर JDU के अल्पसंख्यक नेता पार्टी दफ्तर में करेंगे बात, लालू ने की कोर्ट जाने की तैयारी?