रांची के मुख्य आयकर आयुक्त के ठिकानों पर सीबीआई का छापा
फर्जी कंपनियों और हवाला रैकेट को लेकर सीबीआई ने रांची में कई जगहों पर छापेमारी की। ...और पढ़ें

रांची, जेएनएन। फर्जी कंपनियों और हवाला रैकेट को लेकर सीबीआई छापेमारी कर रही है। सीबीआई ने आज झारखंड की राजधानी रांची में मुख्य आयकर आयुक्त तापस दत्ता के ठिकानों सहित 14 जगहों पर छापेमारी की। बताया जाता है कि सीबीआई ने कोलकाता सहित देशभर में करीब 30 स्थानों पर छापेमारी की है।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी तापस दत्ता के रांची स्थित गेस्ट हाउस पर सीबीआई ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान तापस दत्ता इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ही गेस्ट हाउस में ठहरे। सीबीआई के अधिकारियों ने गेस्ट हाउस में बंद कमरे में उनसे पूछताछ की। इस दौरान कागजात भी खंगाले गए।
बताया जा रहा है कि इसके अलावा रांची में ही इनकम टैक्स के दो और अधिकारियों के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की गई। पूरा मामला नोटबंदी के दौरान अवैध रूप से पुराने नोट खपाने और हवाला से जुड़ा हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान सीबीआई को अहम दस्तावेज मिले हैं, मगर अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
फर्जी कंपनियों व हवाला रैकेट के खिलाफ सीबीआई की विशेष टीम ने बुधवार को कोलकाता में भी छापेमारी कर रही है। खबर है कि आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी को भी हिरासत में लिया है। आयकर अधिकारी के कोलकाता स्थित आवास पर भी छापेमारी की गई है।
रांची के इनकम टैक्स कमिश्नर तापस दत्ता को सीबीआई ने हवाला कारोबार में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया है। कोलकाता के अलीपुर में 19 बी शिवम अपार्टमेंट स्थित उनके घर पर भी छापेमारी हुई। इसके अलावा साल्टेक, बालीगंज व अन्य इलाकों के 15 अन्य जगहों पर छापामारी हुई है। रांची में भी कई जगहों पर सीबीआई ने तलाशी अभियान चलाया है।
सूत्रों के मुताबिक, फर्जी कंपनियों के माध्यम से कालेधन को सफेद करने व हवाला के जरिए देश के बाहर रुपये भेजने वाली कंपनियों के खिलाफ यह कार्रवाई की जा रही है।
पिछले दिनों सिर्फ कोलकाता में कई हजार फर्जी कंपनी के बारे में आयकर विभाग व संबंधित जांच एजेंसियों को सुराग मिला था।
CBI conducting raids across the country in connection with Shell companies; more details awaited
— ANI (@ANI_news) July 12, 2017
यह भी पढ़ेंः मैट्रिक और इंटर स्तरीय नौकरी के लिए सिर्फ एक ही परीक्षा
यह भी पढ़ेंः नक्सलियों ने झामुमो कार्यकर्ता पर दागी गोलियां, मौत
West Bengal: CBI raids premises of Tapas K Dutta, principal secretary, IT-department-Ranchi, in Salt Lake, Kolkata pic.twitter.com/xQV2WNEChV
— ANI (@ANI_news) July 12, 2017

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।