Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranchi News: मंत्री संजय सेठ और भैरव सिंह सहित सैकड़ों लोगों पर केस हुआ दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

    Updated: Sat, 29 Mar 2025 11:22 PM (IST)

    झारखंड के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और भैरव सिंह समेत सैकड़ों लोगों पर केस दर्ज किया गया है। यह केस पंडरा ओपी में दर्ज किया गया है। यह केस मनीष कुमार के बयान पर हुआ है। अनिल महतो की हत्या और पंडरा में रहने वाले कारोबारी भूपल साहू की हत्या होने के बाद अगले दिन सैकड़ों लोग सड़क पर उतर गए थे।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, रांची। पंडरा ओपी में अलग-अलग मामले में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, भैरव सिंह समेत सैकड़ों लोगों पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में केस हुआ है। यह केस मनीष कुमार के बयान पर हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनीष कुमार ने बयान में कहा है कि संजय सेठ, मालीत ओझा, कुमुद झा, बैजू सोनी, सत्यनारायण सिंह, प्रदीप ओझा, धर्मेंद्र साहू, अशोक यादव सहित 70 बंद समर्थक भाजपा नेता अनिल महतो की हत्या के बाद अगले दिन रांची बंद के दौरान हाथ बांस और लाठी लिए हुए उग्र नारा लगा रहे थे।

    पिस्का मोड़ मुख्य मार्ग को जाम कर आवागमन को बाधित कर दिया गया था। पुलिस द्वारा आमगमन शुरू कराने का प्रयास किया गया लेकिन संजय सेठ और अन्य आरोपित वहां से हटने के लिए तैयार नहीं थे। वहीं पर धरने पर बैठ गए।

    सड़क जाम और धरना का नेतृत्व कर रहे संजय सेठ से कई बार हटने के लिए आग्रह किया गया, लेकिन वहां नहीं हटे। समर्थकों के द्वारा आसपास की दुकानों को जबरन बंद करा दिया गया। सड़क पर टायर जलाकर विरोध किया गया।

    टायर के जलाए जाने के आस-पास के दुकानों में आग लगने का खतरा उत्पन्न हो गया। इससे दुकानदार डर गए और दुकान बंद कर भाग निकले। पिस्का मोड़ में स्थिति अनियंत्रित हो गई थी।

    समर्थकों के द्वारा पुलिस के साथ धक्का मुक्की की गई। छात्रों और मरीजों की समस्याओं को देखते हुए उपलब्ध पुलिस बल की मदद से स्थिति का सामान्य किया गया।

    कारोबारी की हत्या के बाद बंद कराने पर भैरव सिंह को बनाया गया अभियुक्त

    पंडरा में रहने वाले कारोबारी भूपल साहू की हत्या होने के बाद अगले दिन सैकड़ों लोग सड़क पर उतर गए थे। पंडरा को जाम कर दिया गया था। आरोपित भरत काशी और विक्की लोहरा के नेतृत्व में 70 से 80 बंद समर्थकों ने सभी दुकानों को बंद करा दिया था।

    आवागमन को पूरी तरह से रोक दिया गया था। समर्थक हाथ बांस और लाठी लिए हुए उग्र नारा लगा रहे थे। रवि स्टील चौक के पास भैरव सिंह अपने 30 समर्थकों के साथ पहुंचा और मुख्य मार्ग को जाम कर आवागमन को रोक दिया। पुलिस के द्वारा बल का प्रयोग किया गया तब भैरव सिंह अपने साथियों के साथ वहां से हटा।

    अमन सिंह की तलाश में चल रही है छापेमारी

    भाजपा नेता अनिल टाइगर हत्याकांड में शामिल अपराधी अमन सिंह की तलाश में कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है। लेकिन अमन तक पुलिस पहुंंच नहीं पा रही है। हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही अमन की गिरफ्तारी होगी।

    अमन के पीछे पुलिस लगी हुई है। पुलिस अमन के पास जबतक पहुंच रही है वह कुछ ही देर पहले वहां से निकल जा रहा है। पुलिस ने हिंदपीढ़ी में रहने वाले एक युवक को हिरासत में लिया है।

    युवक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जिस युवक को हिरासत में लिया गया है उसने अमन और रोहित को ठहरने में मदद पहुंचाया था। पुलिस का कहना है कि इस घटना में रोहित, अमन के अलावा कई लोगों की संलिप्ता है।

    जूता कारोबारी की हत्या में पड़ोसी की तलाश में पुलिस

    रांची पुलिस जूता कारोबारी भूपल साहू हत्याकांड में मोहल्ले में रहने वाले एक युवक की तलाश में छापेमारी कर रही है। सीसीटीवी से पता चला है कि जिस व्यक्ति ने घटना को अंजाम दिया है, वह मोहल्ले में रहता था।

    आपसी विवाद में भूपल की हत्या कर दी गई है। हालांकि इस मामले में पुलिस अभी सिर्फ इतना कह रही है कि अपराधी पहचान हो गई है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

    यह भी पढे़ं- 

    Ranchi News: भाजपा नेता के बाद रांची में कारोबारी का मर्डर, लोगों में दहशत का माहौल

    Ranchi News: आप कहां चले गए... हम परिवार कैसे संभालेंगे, दहाड़ मारकर रोने लगीं अनिल टाइगर की पत्नी