Ranchi News: भाजपा नेता के बाद रांची में कारोबारी का मर्डर, लोगों में दहशत का माहौल
राजधानी रांची में पिछले दो दिनों में हुई दो हत्याओं के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठना शुरू हो गए हैं। बुधवार को बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या कर दी गई जिसके विरोध में गुरुवार को रांची बंद था। इसी दौरान दौरान गुरुवार शाम अपराधी ने जूता दुकानदार की गला रेतकर हत्या कर दी। पंडरा में जूता दुकानदार की गला काटकर हत्यापकड़ में नहीं आया अपराधी

जागरण संवाददाता,रांची। रांची में एक ओर जहां गुरुवार को भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में उग्र प्रदर्शन हो रहा था। वहीं, दूसरी ओर गुरुवार शाम पंडरा में अपराधियों ने रवि स्टील के समीप जूता दुकानदार भूपल शर्मा की गला रेतकर हत्या कर दी।
शुक्रवार को होगा पोस्टमार्टम
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। शुक्रवार को भूपल शर्मा का पोस्टमार्टम होगा, इसके बाद पुलिस शव को स्वजनों के हवाले करेगी। भूपल चटकपुर में सरना टोली में रहते थे। भूपल की पंडरा में विशाल फुटवियर नाम से दुकान है।
ग्राहकर बनकर पहुंचा अपराधी
पुलिस का कहना है कि भूपल दुकान में मौजूद थे, तभी एक अपराधी ग्राहक बनकर पहुंचा। चार मिनट तक दुकान में रहने के बाद अपराधी ने भूपल का गला काट दिया। इसके बाद अपराधी फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि दुकान में कोई नहीं था। दुकान से खून बाहर निकला तब लोगों को घटना के बारे में पता चला।
इलाज के दौरान मौत
लोगों के द्वारा भूपल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि भूपल के मोबाइल की डिटेल निकाली जा रही है। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है, ताकि अपराधियों के बारे में सुराग मिल पाए।
पंडरा में जागरण का था आयोजन, फिर भी भाग निकला अपराधी
पुलिस का कहना है कि जिस जगह पर घटना हुई, वहां कुछ ही दूर पर जागरण का आयोजन हो रहा था। इसके बाद भी अपराधी आसानी से घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। पूरे इलाके में काफी भीड़ थी, लेकिन किसी की अपराधियों पर नजर नहीं पड़ी।
आपसी विवाद में हत्या की आशंका
पुलिस आशंका जता रही है कि आपसी विवाद में भूपल की हत्या हुई है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। पंडरा इलाके में हत्या होने के बाद लोगों में काफी रोष था। जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो लोग इसका विरोध करेंगे।
राजधानी में बेखौफ हुए अपराधी
- कांके इलाके में बीजेपी नेता की हत्या के अगले दिन अपराधियों के द्वारा रवि स्टील के पास जूता कारोबारी भूपल की हत्या कर दी गई।
- लोगों का कहना था कि दुकान के अंदर जिस प्रकार घटना को अंजाम दिया गया है, उससे लगता है कि अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है।
हाल के दिनों में देखा गया है कि अपराधियों के द्वारा कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने कई मामलों में अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, लेकिन जिस प्रकार घटना हो रही है उससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया है।
वहीं जूता कारोबारी की हत्या के मामले में पुलिस का कहना है कि इस मामले को जमीन विवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें
रांची में दिनदहाड़े भाजपा नेता का मर्डर, टाइगर अनिल महतो को सिर में मारी गोली; कल रांची बंद का एलान
Ranchi News: आप कहां चले गए... हम परिवार कैसे संभालेंगे, दहाड़ मारकर रोने लगीं अनिल टाइगर की पत्नी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।