Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand में LIC एजेंट से लेकर डॉक्टर व वकील भी सियासी मैदान में; देखिए किस प्रत्याशी ने कहां तक हासिल की शिक्षा

    Updated: Sun, 05 May 2024 08:36 PM (IST)

    झारखंड में चार सीटों पर पहले और देश में चौथे चरण चुनाव होना है। इन चारों सीटों पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में भी एक उम्मीदवार महज साक्षर हैं। वहीं छह उम्मीदवार आठवीं पास सात उम्मीदवार दसवीं पास तथा 11 उम्मीदवार 12वीं पास हैं। इनके अलावा कुल 12 उम्मीदवारों ने उच्च शिक्षा हासिल की है। जिसमें चार सामान्य स्नातक इतने ही स्नातक प्रोफेशनल तीन स्नातकोत्तर और एक डिप्लोमा उत्तीर्ण है।

    Hero Image
    LIC एजेंट से लेकर डॉक्टर, वकील भी सियासी मैदान में (File Photo)

    नीरज अम्बष्ठ, रांची। Jharkhand Election News: सियासी मैदान में एलआईसी एजेंट से लेकर डॉक्टर, वकील जैसे प्रोफेशनल्स भी चुनाव मैदान में हैं। पेंशनर से लेकर इलेक्ट्रिक दुकान चलाने वाले भी लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। साक्षर और आठवीं पास से लेकर स्नातकोत्तर डिग्री रखने वाले उम्मीदवार भी मैदान में हैं। यही भारत के लोकतंत्र की खूबसूरती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां 25 वर्ष आयु पूरी करनेवाले सभी नागरिकों को जनता का प्रतिनिधि बनने के लिए अपना भाग्य आजमाने का मौका मिलता है। बात करते हैं दूसरे चरण की तीन सीटों चतरा, कोडरमा तथा हजारीबाग में संपन्न हुए नामांकन प्रक्रिया के बाद चुनाव मैदान में रह गए उम्मीदवारों की।

    इन सीटों से अधिवक्ता, पेंशनर चिकित्सक लड़ रहे चुनाव 

    हजारीबाग में भारतीय सर्वजन विकास पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे सुरेश राम उर्फ सुरेश ठाकुर एलआईसी एजेंट हैं। इसी सीट पर चुनाव लड़ रहे संजय कुमार मेहता पेशे से अधिवक्ता हैं।

    कोडरमा में चुनाव लड़ रहे बहुजन मुक्ति पार्टी के उम्मीदवार जयनारायण दास पेंशनर हैं। चतरा में निर्दलीय चुनाव लड़ रहे डॉ. अभिषेक कुमार सिंह पेशे से चिकित्सक हैं। उन्होंने ऑप्थेलमोलाजी में विशेषज्ञता (डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन) हासिल की है।

    श्रीराम डाल्टन भी लड़ रहे चुनावी मैदान

    जबकि इसी सीट पर झारखंड के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता तथा निर्देशक श्रीराम डाल्टन भी इस बार चुनाव लड़ रहे हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता श्रीराम डाल्टन प्रकृति, क्षेत्र, संस्कृति पर फिल्में बनान में माहिर हैं। चतरा में ही एक उम्मीदवार अबुजर खान इलेक्ट्रिक दुकान चलाते हैं।

    चतरा के उम्मीदवार अर्जुन प्रजापति महज आठवीं उत्तीर्ण हैं, तो हजारीबाग में पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया-डेमोक्रेटिक के उम्मीदवार निशांत कुमार सिन्हा बीएससी, एलएलबी उत्तीर्ण हैं तथा वर्तमान में लॉ प्रैक्टिस कर रहे हैं।

    किसने कहां तक की पढ़ाई

    बता दें कि पहले चरण की चार सीटों पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में भी एक उम्मीदवार महज साक्षर हैं। वहीं, छह उम्मीदवार आठवीं पास, सात उम्मीदवार दसवीं पास तथा 11 उम्मीदवार 12वीं पास हैं।

    कुल 12 उम्मीदवारों ने उच्च शिक्षा ली है। इनमें चार सामान्य स्नातक, इतने ही स्नातक प्रोफेशनल, तीन स्नातकोत्तर तथा एक डिप्लोमा उत्तीर्ण हैं।

    कई छात्र नेता लड़ रहे चुनाव

    इस बार लोकसभा चुनाव कई छात्र नेता भी लड़ रहे हैं। कोडरमा में चुनाव लड़ रहे मनोज कुमार छात्रों खास कर प्रतियोगिता परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के लिए अक्सर आंदोलन करते हैं। इसी तरह, हजारीबाग में चुनाव लड़ रहे संजय कुमार मेहता भी ऐसे मुद्दों पर मुखर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें-

    Jharkhand Election News: झारखंड की इन लोकसभा सीटों के लिए कल से शुरू होगा नामांकन, 7 मई को जारी होगी चुनाव की अधिसूचना

    Jharkhand News: कद-पद देखकर झामुमो ले रहा बागियों के विरुद्ध एक्शन, दो बड़े नेता के खिलाफ अब भी कार्रवाई नहीं