Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Election News: झारखंड की इन लोकसभा सीटों के लिए कल से शुरू होगा नामांकन, 7 मई को जारी होगी चुनाव की अधिसूचना

    झारखंड में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की तीन सीटों पर कल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी और इन सीटों पर नामांकन 14 मई की तारीख तय की गई हैं। इसके अगले दिन 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 17 मई तक नामांकन वापस लिया जाएगा। इन सीटों पर चुनाव की अधिसूचना 7 मई को जारी होगी।

    By Neeraj Ambastha Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Sun, 05 May 2024 07:56 PM (IST)
    Hero Image
    झारखंड की इन लोकसभा सीटों के लिए कल से शुरू होगा नामांकन (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand Election News: अब संताल परगना में भी सियासी घमासान का जोर पकड़ेगा। झारखंड में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की तीन सीटों राजमहल, दुमका तथा गोड्डा में सात मई को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। इसी के साथ इन सीटों पर कल से नामांकन शुरू हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संताल की इन तीन सीटों में राजमहल और दुमका एसटी के लिए आरक्षित है, जबकि गोड्डा सामान्य सीट है। इन सीटों पर नामांकन की अंतिम तिथि 14 मई निर्धारित हैं। अगले दिन 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 17 मई तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा। इन अंतिम चरण की सीटों पर एक जून को मतदान होना है।

    पिछली बार तीनों सीटों पर 70 फिसदी हुआ था मतदान

    संताल परगना की तीनों लोकसभा सीटों पर जमकर वोट पड़ते हैं। वर्ष 2019 के चुनाव में ही तीनों सीटों पर राज्य औसत से अधिक वोट पड़े थे। तीनों सीटों पर लगभग 70 प्रतिशत या इससे अधिक मतदान हुआ था। पिछले चुनाव में तीनों सीटों पर पुरुषों से अधिक महिलाओं ने वोट दिया था।

    दुमका सीट है सबसे चर्चित

    लोकसभा चुनाव के इस अंतिम चरण में दुमका सबसे चर्चित सीट है, जहां दिशोम गुरु शिबू सोरेन की बहू सीता सोरेन भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। वहीं, उनके सामने लगातार सात बार विधानसभा चुनाव की जीत का रिकॉर्ड बना चुके झामुमो के नलिन सोरेन हैं।

    इस सीट से शिबू सोरेन स्वयं चुनाव लड़ते रहे हैं। लेकिन अधिक उम्र होने तथा शारीरिक समस्याओं के कारण इस बार वे चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।

    गोड्डा और राजमहल से ये प्रत्याशी मैदान में

    उनके परिवार का अन्य कोई सदस्य भी इस बार इस सीट से चुनाव नहीं लड़ रहा है। इसी चरण में गोड्डा सीट भी जहां इस बार भाजपा के वर्तमान सांसद निशिकांत दूबे चौका लगाने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं।

    उनके सामने कांग्रेस के वर्तमान विधायक प्रदीप यादव हैं। राजमहल भी विजय हासंदा इस बार हैट्रिक लगाने के प्रयास में हैं। उनके सामने भाजपा ने इस बार पूर्व विधायक ताला मरांडी को चुनाव मैदान में उतारा है।

    2019 के लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर पड़े वोट

    सीट - कुल वोट प्रतिशत - पुरुष - महिला

    राजमहल - 72.05 - 71.25 - 72.52

    दुमका - 73.43 - 72.07 - 74.51

    गोड्डा - 69.57 - 67.38 - 71.47

    ये भी पढ़ें-

    Jharkhand News: कद-पद देखकर झामुमो ले रहा बागियों के विरुद्ध एक्शन, दो बड़े नेता के खिलाफ अब भी कार्रवाई नहीं

    Dhiraj Sahu: चुनाव से दूर होकर भी चर्चा में हैं धीरज साहू, संकट की घड़ी में कांग्रेस पार्टी ने किया किनारा