मामूली विवाद में भाई ने ही भाई को कुल्हाड़ी से काट डाला
झारखंड में एक व्यक्ति ने मामली विवाद में अपने ही भाई को काट डाला।

संवाद सूत्र, सोनाहातू। थाना क्षेत्र के चोगा गांव में सगे भाई ने भाई को कुल्हाड़ी से काट डाला। घटना बुधवार सुबह छह बजे की है।
जानकारी के अनुसार, जलेश्वर मछुवा का अपने भाई लखाई मछुवा से मामूली बात पर कहासूनी हो गई। इसी बात को लेकर लखाई ने जलेश्वर को कुल्हाड़ी से काट डाला। ग्रामीण घायल जलेश्वर को इलाज के लिए रिम्स लेकर निकले, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
इधर, गांव में भाई की हत्या करने के बाद लखाई पागलों जैसा हरकत करने लगा। पुलिस ने गांव के बाहर ग्रामीणों की मदद से आरोपी लखाई को दौड़ा कर पकड़ा। ग्रामीणों के अनुसार कुछ दिनों से लखाई का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।