Board Exam Tips: तैयारी करते समय भूलकर भी न करें ये गलती, इन बातों का रखें ख्याल; पढ़िए करियर काउंसलर की सलाह
Board Exam Tips बोर्ड एग्जाम आने वाले हैं। विद्यार्थी जमकर परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। डेटशीट जारी हो चुकी है। छात्र और उनके अभिभावक अब अपने बच्चों के करियर को लेकर फिक्रमंद नजर आ रहे हैं। ऐसे में करियर काउंसलर जितेंद्र भारद्वाज कहते हैं कि फिलहाल बच्चों को बोर्ड की परीक्षा पर ही फोकस रहना चाहिए। पहले उसमें अपना शत प्रतिशत दें।

करियर काउंसलर की सलाह
ये है दसवीं बोर्ड के बाद छात्रों के लिए सलाह
करियर चुनाव है जरूरी
करियर आप्शन
इन बातों का रखें ख्याल
-
स्कूल और बोर्ड परीक्षा को हल्के में न लें और न ही उससे भयभीत हों -
स्कूल और बोर्ड की परीक्षा सब्जेक्टिव होती है और कोचिंग संस्थाओं में ज्यादा टेस्ट आब्जेक्टिव पैटर्न के होते हैं इसलिए समय समय पर सब्जेक्टिव टेस्ट देना चाहिए नहीं तो जानने के बावजूद बोर्ड परीक्षा में नंबर नहीं आते हैं -
इंजीनियरिंग और मेडिकल में करियर बनाने वाले छात्रों को ये साफतौर पर समझना होगा बेसिक बुक और एनसीईआरटी की किताब का अध्ययन बहुत जरूरी है -
अपना लक्ष्य कैसे हासिल हो इस पर ध्यान देना ज्यादा जरूरी है न कि दूसरे क्या कर रहे हैं। 12वीं के छात्र क्या करें -
जेइइ मेंस की तैयारी कर रहे विद्यार्थी को यह जानना जरुरी है कि अपनी कैटेगरी के अनुसार समझ कर आगे का रोडमैप तय करना चाहिए -
99 परसेंटाइल लेकर ओवरकांफिडेंट और 97 परसेंटाइल लेकर जेइइ एडवांस्ड के लिए डेमोरलिज्ड नहीं होना चाहिए - जेइइ एडवांस्ड की तैयारी करनी है या अन्य एंट्रेंस एग्जाम का ये ठीक से समझना चाहिए -
जेइइ मेंस क्वालिफाइड के बराबर परसेंटाइल का मतलब सिर्फ इतना है कि आप अपनी कैटेगरी के सबसे कम नंबर लाने वालों में है और आपको अपनी नई रणनीति बनानी होगी -
प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा बीट-सैट है - कोई भी कालेज बड़ा छोटा नहीं होता है, बड़ा या छोटा आपका परसेंटाइल होता है -
जोसा काउंसिलिंग को ठीक से समझें, यह एक माह से ज्यादा चलने वाली प्रक्रिया है, ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक राउंड वाइज समझना जरूरी है -
आइआइटी में लड़कियों का दाखिला 20000 से ज्यादा रैंक पर भी होता है इसलिए अपनी कैटेगरी के हिसाब से ठीक से समझें -
आइआइटी और एनआइटी के अलावा ट्रिपल आइटी और जीएफटीआइ भी जोसा काउंसिलिंग से मिलता है बीआइटी मेसरा की भी काउंसिलिंग इसी से होती है।
ये भी पढ़ें -
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।