Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: रांची में BJP कार्यकर्ता की पत्थर से कूचकर उतार दिया मौत के घाट, गांव के ही पिता-बेटे पर हत्या का आरोप

    By Sanjay Kumar SahuEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Sun, 03 Dec 2023 03:18 PM (IST)

    झारखंड की राजधानी रांची में बदमाशों ने भाजपा कार्यकर्ता की पत्थर से कूचकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया। ऐसे में इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। फिलहाल मृतक के बेटी की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है। गांव के ही दो लोगों पर हत्या का आरोप है।

    Hero Image
    रांची में BJP कार्यकर्ता की पत्थर से कूचकर उतार दिया मौत के घाट

    जागरण संवाददाता, तुपुदाना (रांची)। रांची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र स्थित बांदा कुसुम टोली निवासी भाजपा कार्यकर्ता भैया राम मिंज की शुक्रवार रात अज्ञात अपराधियों ने पत्थर से सिर कूचकर हत्या कर दी। इस संबंध में भैया राम मिंज की बेटी ने गांव के ही एक परिवार के दो लोगों (पिता-बेटे) पर हत्या का आरोप लगाते हुई थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। हत्या की सूचना पाकर मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हुए और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सूचना पाकर तुपुदाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आक्रोशित लोगों ने काफी देर तक शव को उठाने नहीं दिया।

    हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा, धुर्वा और जगन्नाथपुर थाने के थानेदार तथा अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को काफी समझाया-बुझाया। इसके बाद रात करीब एक बजे शव को थाना लाया जा सका। शनिवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया।

    खाने-पीने के दौरान हुए विवाद में हत्या की आशंका

    भैया राम मिंज की बेटी पूनम मिंज के आवेदन के अनुसार पुलिस ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है। पूनम ने गांव के सुलेमान तिर्की और उसके बेटे अमित तिर्की पर हत्या का आरोप लगाया है।

    आवेदन में पूनम ने लिखा है कि सुलेमान तिर्की के साथ उसके पिता का उठना-बैठना था। शुक्रवार को सुलेमान तिर्की की धान कटाई और छुलाई में भी मेरे पिता ने मदद की थी। शाम में सुलेमान तिर्की के घर खाने-पीने का प्रोग्राम था।

    शाम करीब छह बजे मेरे पिता घर से निकले और सुलेमान तिर्की के घर गए थे। रात आठ बजे अचानक सूचना मिली कि गांव के ही पास तुपुदाना-अंगराबाड़ी रोड में सड़क किनारे मेरे पिता घायल पड़े हैं। सूचना पाकर हम लोग सपरिवार मौके पर पहुंचे तो देखा कि मेरे पिताजी वहां मृत पड़े थे। पत्थर से सिर कुचलकर उनकी हत्या की गई थी। मौके पर बड़ी संख्या में गांव वाले इकट्ठा थे।

    आरोप है कि हत्या करने वाले का बेटा नशे में रहता

    पूनम ने कहा है कि सुलेमान तिर्की का बेटा अमित तिर्की दिन-भर नशे में रहता है और गांव के लोगों को डराता धमकाता है। पूनम ने आशंका जताई है कि सुलेमान तिर्की के घर खाने-पीने के क्रम में मेरे पिता भेया राम मिंज का सुलेमान तिर्की और उसके बेटे अमित तिर्की के साथ झगड़ा हुआ होगा।

    आरोप लगाया कि इसी दौरान दोनों बाप-बेटे ने पिता की हत्या कर दी। भाजपा कार्यकर्ता की हत्या की जानकारी मिलते ही भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर थाने पहुंची।

    मामले में आरती कुजूर ने पुलिस को कहा कि हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी हो और कड़ी सजा दिलवाई जाए। थाना में पूर्व मुखिया गणेश, मुखिया पतरस तिर्की, मोतीलाल सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे।

    ये भी पढ़ें: Jharkhand News: खुशखबरी: 177 परिवारों को मिलेगा आवास का लाभ, घर नहीं लेने वालों की भी बल्ले-बल्ले; होंगे ये फायदे

    ये भी पढ़ें: Jharkhand News: रामगढ़ में ट्रक ने युवक को रौंदा, घटनास्थल पर ही मौत; उग्र भीड़ ने किया सड़क जाम, पुलिस पर बरसाए पत्थर