Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Politics: चुनाव से पहले कांग्रेस ने दिया बीजेपी को झटका, दो दिग्‍गज नेताओं ने बदला पाला

    Updated: Wed, 20 Mar 2024 12:45 PM (IST)

    झारखंड की राजनीति में सियासी उठापटक का दौर जारी है। लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं के पाला बदलने का क्रम भी जारी है। इस लिस्‍ट में अब भाजपा के सचेतक जेपी भाई पटेल और पूर्व विधायक राज पालीवार का नाम भी शामिल हो गया है। दोनों भाजपा का साथ छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया है। इधर मंगलवार को सीता सोरेन झामुमो को छोड़ भाजपा संग जुड़ी।

    Hero Image
    चुनाव से पहले कांग्रेस ने दिया बीजेपी को झटका, दो दिग्‍गज नेताओं ने बदला पाला

    जागरण संवाददाता, रांची। विष्‍णुगढ़ के गोविंदपुर में मांड विधायक जय प्रकाश पटेल भाजपा का साथ छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। जेपी पटेल मांडू विधानसभा से तीन बार से विधायक रह चुके हैं। उन्‍होंने आज दिल्‍ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कार्यालय दिल्ली में पार्टी की सदस्‍यता ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस अध्‍यक्ष ने किया पार्टी में स्‍वागत

    इस दौरान मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा, झारखंड कांग्रेस कमेटी के प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और झारखंड के संसदीय कार्य मंत्री और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम मौजूद थे।

    इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पटेल का कांग्रेस में स्वागत करते हुए कहा आज जब डर और लालच के काॅकटेल के सामने सभी नतमस्तक हो रहे हैं, वैसे समय में जयप्रकाश भाई पटेल ने कांग्रेस का दामन थामा है। उनके अलावा, पूर्व विधायक राज पालीवार भी कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं।

    झारखंड की राजनीति में सियासी उठापटक

    गौरतलब है कि राज्‍य की राजनीति में सियासी उठापठक के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के अध्यक्ष शिबू सोरेन की बड़ी बहू व पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधायक भाभी सीता सोरेन मंगलवार को झामुमो छोड़ भाजपा में शामिल हो गईं।

    संबंधित खबर अपडेट की जा रही है... 

    यह भी पढ़ें: मतदाताओं को लुभाना पड़ सकता है भारी: लोकसभा चुनाव में कैश, शराब आदि बांटनेवालों पर रहेगी कड़ी नजर

    यह भी पढ़ें: Vande Bharat Express: दक्षिण पूर्व रेलवे के 10 ट्रेनों का बदला समय, वंदे भारत अब इस वक्त पहुंचेगी टाटानगर