Jharkhand Politics: झारखंड बीजेपी के जल्द मिलेंगे नए जिलाध्यक्ष, OBC चेहरों को दी जाएगी प्राथमिकता
झारखंड में भाजपा जिला अध्यक्षों के चयन के लिए तैयारी कर रही है। 24 जुलाई को चुनाव प्रभारियों की रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौंपी जाएगी। सामाजिक समीकरणों और पार्टी की नीतियों के अनुसार नामों पर विचार किया जाएगा जिसमें 60 वर्ष से कम आयु के नेताओं को प्राथमिकता दी जाएगी। ओबीसी समुदाय को अधिक प्रतिनिधित्व देने की योजना है और नए चेहरों को मौका मिलने की संभावना है।

राज्य ब्यूरो, रांची। भारतीय जनता पार्टी ने अपने जिलाध्यक्षों के नाम तय करने के लिए जिला चुनाव प्रभारियों को रिपोर्ट के साथ बैठक के लिए बुलाया है।
24 जुलाई को प्रदेश कार्यालय में जिला चुनाव प्रभारी और संयोजक स्थानीय स्तर पर की गई रायशुमारी की रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौंपेंगे। चुनाव प्रभारियों से मिले फीडबैक के बाद प्रदेश नेतृत्व सामाजिक समीकरण के मुताबिक जिलाध्यक्षों का नाम तय करेगी।
पार्टी ने नीतिगत तौर पर साठ साल से कम उम्र के नेताओं को जिलाध्यक्ष बनाने की बात कही है। जिलों में सक्रिय सदस्यों का सत्यापन हो चुका है। लेकिन पार्टी ने इसके आधिकारिक आंकड़े अभी जारी नहीं किए हैं। नए जिलाध्यक्ष तय करने में सदस्यता अभियान में नेताओं की सक्रियता भी देखी जाएगी।
सांगठनिक चुनाव से जुड़े एक पदाधिकारी ने बताया कि सामाजिक समीकरण के तहत ओबीसी समुदाय के ज्यादा प्रतिनिधित्व देने की योजना पार्टी ने बनाई है।
जिलाध्यक्ष को दोहराने की संभावना कम
भाजपा प्रदेश नेतृत्व इस बार नए लोगों को जिलाध्यक्ष के तौर पर मौका देना चाह रहा है। ऐसे में किसी जिले में एक नेता को दोबारा मौका मिलने की संभावना कम है। विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए कम सक्रिय रहे नेताओं की रिपोर्ट भी मायने रखेगी।
24 जुलाई की बैठक के बाद अगस्त के महीने में पार्टी 15 से अधिक जिलाध्यक्षों की घोषणा एकसाथ कर सकती है। बाकी के लोगों के नाम भी इसके बाद ही घोषित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें-
झारखंड में मजबूत हो रही लालू की पार्टी, भाजपा और आजसू के कई नेताओ ने थामा RJD का दामन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।