Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election: BJP का 'साइलेंट' अल्पसंख्यक प्लान, बैकडोर से बैटिंग की तैयारी; इन्हें सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

    लोकसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आने के साथ ही देश में सियासी हलचल तेज हो गई है। भाजपा का मास्टर प्लान लगभग तैयार है। तमाम बैठक और रणनीति बनने के बाद पार्टी अब प्रत्याशियों को मैदान में उतारने की तैयारी में है। ऐसे में अल्पसंख्यक वोटर्स पर भी पैनी नजर रखी है। इस वोट के लिए पार्टी फ्रंटफुट से नहीं बल्कि बैकडोर से बैटिंग करने की तैयारी में है।

    By Dibyanshu Kumar Edited By: Shashank Shekhar Updated: Sun, 25 Feb 2024 01:51 PM (IST)
    Hero Image
    Lok Sabha Election: BJP का 'साइलेंट' अल्पसंख्यक प्लान, बैकडोर से बैटिंग की तैयारी; इन्हें सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

    राज्य ब्यूरो, रांची। लोकसभा चुनाव की तारीखों को जल्द एलान हो सकता है। चुनाव आयोग की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। ऐसे में चुनाव की तारीखें नजदीक आते ही भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से एक्टिव हो गई है और पूरी ताकतें झोंकने लगी है। भारतीय जनता पार्टी जल्द अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान कर सकती है।   

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, इन सबके बीच भारतीय जनता पार्टी का अल्पसंख्यक वोटर्स पर भी पैनी नजर है और उसके लिए भी पार्टी अपनी रणनीति बना ली है। भाजपा प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अनवर हयात ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की सराहना की जा रही है।

    उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के सहयोग से इस बार पार्टी 400 सीटें पार करेगी। इस मौके पर मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात ने कहा कि आने वाले चुनाव में अल्पसंख्यक मोर्चा पूरी तरह से बूथ जीतने का कार्य करेगी।

    भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने क्या कुछ कहा 

    इस दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय ने कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चा के सभी पदाधिकारी जिला तथा मंडल में जाकर अल्पसंख्यक बहुल बूथ पर कार्य करें।

    कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता कमाल खान, भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज, सोना खान, काजिम कुरैशी, तारिक इमरान, सरदार सुरजीत सिंह आदि मुख्य रूप से शामिल थे।

    कार्यक्रम के बाद अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों व सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने हजरत कुतुबुद्दीन रसालदार शाह बाबा की मजार पर चादरपोशी की।

    ये भी पढ़ें: 'भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मुहिम तेज', झारखंड में होने जा रहा विशाल सम्मेलन; जुटेंगे कई राज्यों के लोग

    ये भी पढ़ें: खुशखबरी! झारखंड के इन रेलवे स्टेशनों को चमकाने की तैयारी, चुनावी साल में PM Modi देंगे हजार करोड़ की सौगात