Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: BIT मेसरा शुरू करेगा ड्रोन टेक्नोलॉजी पर सर्टिफिकेट कोर्स, एडुरेड के साथ हुआ एमओयू

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 11:46 AM (IST)

    बीआईटी मेसरा ने एडुरेड के साथ मिलकर ड्रोन टेक्नोलॉजी पर छह सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने के लिए एमओयू साइन किया है। इन कोर्सेज में ड्रोन रिपेयर फोरेंसिक प्रोग्रामिंग और जीआईएस डेटा फ्यूजन जैसे विषय शामिल होंगे। इसका उद्देश्य छात्रों को ड्रोन तकनीक में कुशल बनाना है जिससे वे इंडस्ट्री 4.0 के लिए तैयार हो सकें। पंजीकरण की जानकारी जल्द ही वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

    Hero Image
    ड्रोन तकनीक के क्षेत्र में छह उद्योग उन्मुख सर्टिफिकेट कोर्स होंगे शुरू। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, रांची। यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक बीआईटी मेसरा द्वारा ड्रोन टेक्नोलॉजी पर छह अत्याधुनिक सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने के लिए एडुरेड (आरसी हाबीटेक साल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड) के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया है।

    जिसके तहत ड्रोन तकनीक के क्षेत्र में छह उद्योग उन्मुख सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए जाएंगे। यह एमओयू बीआईटी मेसरा के कुलसचिव, डीन (अनुसंधान, नवाचार और उद्यमिता), यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक निदेशक एवं दोनों संस्थानों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ।

    यह साझेदारी उभरती तकनीकों में कौशल विकास और रोजगार योग्यताओं को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस सहयोग के तहत विशेषीकृत प्रमाणपत्र कार्यक्रम प्रदान किए जाएंगे, जो व्यावहारिक और अनुप्रयोग आधारित शिक्षण को बढ़ावा देंगे।

    इसमें ड्रोन रिपेयर एवं मेंटेनेंस, ड्रोन फारेंसिक, ड्रोन प्रोग्रामिंग, ड्रोन बिल्डिंग, ड्रोन जीआइएस डेटा फ्यूजन, जीआइएस एप्लिकेशन के लिए ड्रोन टेक्नोलॉजी को समाहित किया गया है। ये कोर्स अनमैन्ड एरियल व्हीकल (यूएवी) उद्योग में मौजूद कौशल अंतर को पाटने के उद्देश्य से तैयार किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रों, पेशेवरों और तकनीकी उत्साही लोगों को ड्रोन संचालन, विकास और जियोग्राफिकल इनफार्मेशन सिस्टम (जीआइएस) के साथ एकीकरण के क्षेत्रों में सैद्धांतिक ज्ञान एवं व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया जाएगा।

    इस अवसर पर यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक बीआईटी मेसरा के निदेशक ने कहा यह एमओयू हमारी उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसके तहत हम इंडस्ट्री 4.0 की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए भविष्य-उन्मुख कार्यक्रमों की पेशकश करते हैं।

    एडुरेड के साथ यह साझेदारी हमारे छात्रों और अन्य इच्छुक प्रतिभागियों के लिए सीखने और करियर के बेहतरीन अवसर प्रदान करेगी। एडुरेड को ड्रोन अनुसंधान, प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण में उत्कृष्टता प्राप्त है, जिससे प्रतिभागियों को वास्तविक दुनिया में ड्रोन तकनीक के उपयोग और नवाचारों का अनुभव प्राप्त होगा।

    आयोजक सचिव अभय कुमार ने कहा कि इन सर्टिफिकेट कोर्सों की पाठ्यक्रम संरचना, पंजीकरण तिथियां और प्रवेश दिशा निर्देश एमओयू के औपचारिक क्रियान्वयन के बाद शीघ्र ही घोषित किए जाएंगे।

    इच्छुक प्रतिभागी अधिक जानकारी के लिए बीआईटी मेसरा और एडुरेड की वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस कोर्स के शुरू होने से छात्रों को तकनीकी रूप से मजबूत बनाया जा सकेगा।

    यह भी पढ़ें- Jharkhand News: क्या रांची में बनेगी आईआईटी, स्किल और फिनटेक यूनिवर्सिटी? जानिए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने क्या कहा