सेना के कब्जे वाली जमीन की अवैध खरीद-बिक्री का मामला... रांची के पूर्व उपायुक्त और कारोबारी की जमानत पर 19 जनवरी को होगी सुनवाई
जमीन की अवैध खरीद-बिक्री मामले में रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन और कारोबारी अमित कुमार अग्रवाल की अलग-अलग जमानत याचिकाओं पर हाई कोर्ट में अब 19 जनवरी को सुनवाई होगी। यह मामला जस्टिस एसएन प्रसाद की कोर्ट में सूचीबद्ध है। ईडी ने दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को संलिप्तता के आधार पर चार मई को गिरफ्तार किया था।
राज्य ब्यूरो, रांची। सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की अवैध खरीद-बिक्री मामले में रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन और कारोबारी अमित कुमार अग्रवाल की अलग-अलग जमानत याचिकाओं पर हाई कोर्ट में अब 19 जनवरी को सुनवाई होगी। यह मामला जस्टिस एसएन प्रसाद की कोर्ट में सूचीबद्ध है।
ईडी ने दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इसमें छवि रंजन, अमित कुमार अग्रवाल सहित 10 आरोपित के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है। हाई कोर्ट में छवि रंजन की जमानत याचिका पर ईडी के जवाब का उनकी ओर से प्रति उत्तर दिया गया है।
22 ठिकानों पर की गई छापेमारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।