Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: जेल से छूटे 4859 कुख्यात अपराधियों पर नजर रख रही बिहार STF, निगरानी के लिए अलग से बनाया स्पेशल सेल

    Updated: Sun, 14 Jan 2024 12:28 AM (IST)

    बिहार की जेलों से छूटनेवाले अपराधियों पर नजर रखने के लिए बिहार एसटीएफ में अलग सेल का गठन किया गया है। यह सेल जेल से बाहर आए अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रख रहा है। जेल मॉनीटरिंग सेल भी बनाया गया है। एसटीएफ के अनुसार पिछले साल जून से दिसंबर के बीच जेल से छूटे 4859 कुख्यात अपराधियों की निगरानी जिला पुलिस के सहयोग से की जा रही है।

    Hero Image
    जेल से छूटे कुख्यात अपराधियों पर नजर रख रही बिहार STF । (संकेत लिए प्रयुक्त फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार की जेलों से छूटने वाले अपराधियों पर नजर रखने के लिए बिहार एसटीएफ में अलग सेल का गठन किया गया है। यह सेल जेल से बाहर आए अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रख रहा है। इसके अलावा जेल मॉनीटरिंग सेल भी बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसटीएफ के अनुसार, पिछले साल जून से दिसंबर के बीच जेल से छूटे 4859 कुख्यात अपराधियों की निगरानी जिला पुलिस के सहयोग से की जा रही है।

    थाना पुलिस की मदद से इन अपराधियों की सक्रियता और गतिविधियों को जांचा-परखा जा रहा है। कुछ भी संदिग्ध पाए जाने पर वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जा रही है।

    इसके अलावा जेल मानीटरिंग सेल कैदियों और मुलाकातियों पर नजर रख रहा है। एसटीएफ ने जेल में बंद 135 कुख्यात अपराधियों से मिलने आए करीब 215 मुलाकातियों की सूची बनाई है। इन पर निगरानी रखते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    अंतरराज्यीय अपराधियों को पकड़ने के लिए इंटरस्टेट सेल बनाया गया है, जिसने पिछले साल 52 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

    वाहन चोरी सेल के जरिए एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए 37 मोटरसाइकिल, 15 चारपहिया वाहन बरामद किए हैं, जबकि 48 अपराधियों को जिला पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है।

    एक साल में 547 अपराधी व 17 नक्सली गिरफ्तार

    बिहार एसटीएफ के द्वारा वर्ष 2023 में कुल 547 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसमें 146 अपराधी जिले के टाप-10 व टाप-20 की सूची में शामिल थे। करीब दो दर्जन अपराधियों को एसटीएफ ने बिहार के बाहर जाकर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में 26 इनामी अपराधी भी थे।

    वहीं उत्तर बिहार में भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर पांच लाख रुपये के इनामी रामबाबू उर्फ राजद को सहयोगी धीर के साथ दो एके-47 के साथ गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ ने दावा किया कि इस गिरफ्तारी से उत्तर बिहार में नक्सलियों का सफाया हो गया। दक्षिण बिहार में भी 17 नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया गया।

    अवैध हथियारों के 12 हॉटस्पॉट चिह्नित

    एसटीएफ ने विभिन्न जिलों में अवैध हथियार और मिनीगन फैक्ट्री के लिए कुख्यात करीब एक दर्जन हाट-स्पाट चिह्नित किए हैं। यहां आर्म्स सेल की मदद से लगातार दबिश दी जा रही है।

    पिछले साल एसटीएफ ने अवैध हथियार तस्करी में शामिल 266 अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 11 रेगुलर हथियार, 277 देसी हथियार और 3999 कारतूस बरामद किया गया है। हथियार कहां से आ रहे और कहां भेजे जा रहे, इस नेटवर्क को भी खंगाला जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: BPSC TRE: नौकरी देने के मामले में बिहार ने पूरे देश में रचा इतिहास, महज 72 दिनों में कर डाली 2.17 लाख नियुक्ति

    Bihar Politics: 'राजा बनाने का सपना दिखाकर...', नीतीश कुमार के समर्थन में आए जीतन राम मांझी, कहा- बहुत दुख हुआ