Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, खुलासे के बाद मचा हड़कंप; अधिकारी भी रह गए सन्न

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 04:04 PM (IST)

    मंईयां सम्मान योजना को लेकर रोज कोई न कोई हंगामा खड़ा हो रहा है। अब ताजा मामला जो सामने आया है वह और भी अधिक हैरान करने वाला है। दरअसल बोकारो में 11200 डुप्लीकेट आवेदन मिले हैं जिसके बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। अधिकारी अब इसकी जांच में लग गए हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद इसे लेकर पहले ही आगाह किया था।

    Hero Image
    मंईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़ा आया सामने (जागरण)

    जागरण संवाददाता, रांची। Jharkhand News: झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजना मंईयां सम्मान योजना (जेएमएमएसवाई) के भौतिक सत्यापन में एक और मामला चौंकाने वाला सामने आया है। बोकारो की उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा योजना के लाभुकों का भौतिक सत्यापन के क्रम में एक ही बैंक खाता का नंबर दर्ज कर अलग-अलग नाम से अलग-अलग प्रखंडों (49 बार चंदनकियारी, 20 बार कसमार, 12 बार बेरमो, 07 बार गोमिया, 02 -02 बार चास/नावाडीह एवं 1-1 बार चास नगर निगम/चंद्रपुरा प्रखंड ) से कुल 94 बार आवेदन किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच में यह बात आई सामने

    जांच के क्रम में यह पता चला है कि बैंक खाता इंडसइंड बैंक से संबंधित है। यह सभी आवेदन राज्य के पलामू जिले एवं बिहार राज्य के किशनगंज स्थित सीएससी संचालक द्वारा किया गया है।

    कुल तीन कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) द्वारा इन आवेदनों को अलग-अलग नाम से किया गया है, जिनका सीएससी आइडी क्रमशः 243621130028 (आपरेटर, वीएलई नाम -विक्कु कुमार रवि, पैरेंट आइडी नाम-उपेंद्र प्रसाद, मोबाइल सं. -8873482243- जिला पलामू), 542316220013 (मास्टर, वीएलई नाम -सुमित कुमार, पैरेंट आइडी नाम-सुमित कुमार, मोबाइल सं.-9122397271-जिला पलामू) एवं 423664770011 (मास्टर, वीएलई नाम-फरयाद आलम, पैरेंट आइडी नाम -फरयाद आलम, जिला- किशनगंज, बिहार) है।

    अलग नाम से योजना का लाभ लेने की कोशिश

    सत्यापन के क्रम में यह स्पष्ट हुआ है कि बैंक खाता संख्या 100253493007, जिसके खाताधारक का नाम सुफनी खातुन है, पता – मोतिविट्टा, कांटी, झारगांव, उत्तर दिनाजपुर, राज्य- पश्चिम बंगाल है। इस खाता का इस्तेमाल कुल 94 बार अलग – अलग नाम से योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया गया है।

    इस दौरान दर्ज राशन कार्ड का संख्या भी फर्जी अंकित है, जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने जांच के क्रम में इसकी पुष्टि की है। वहीं, सभी नामों के उपनाम में मुर्मू, हांसदा, मंडल शब्द जोड़ा गया है। 31 अक्टूबर एवं 01 नवंबर 2024 को एक ही साथ कई बार आवेदन किया गया है। उपायुक्त ने खाताधारक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है।

    स्वीकृति के क्रम में कई आवेदनों को बीडीओ/सीओ स्तर से स्वीकृत

    भी किया गया है। लेकिन, उपायुक्त के निर्देश पर सामाजिक सुरक्षा द्वारा *एक से ज्यादा बार इंट्री एक ही खाता का संविक्षा के बाद राशि हस्तांतरित करने की स्वीकृति पर रोक लगाएं जाने के कारण राशि का हस्तांतरण खातों में नहीं किया गया ।

    झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना (जेएमएमएसवाई) के सत्यापन क्रम में बोकारो में ऐसे कुल 11,200 डुप्लीकेट आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसका पुनः एक बार आंगनबाड़ी कर्मियों से भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है। जिसके बाद संबंधितों को चिन्हित कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

    उल्लेखनीय कि, बुधवार को भी सत्यापन के क्रम में 95 बार एक ही बैंक खाता नंबर दर्ज कर अलग – अलग नाम से आवेदन करने का मामला प्रकाश में आया था। जिसमें *बैंक खाता संख्या 100253387047, जिसके खाताधारक का नाम यूसुफ है, पता - पतागोड़ा, बड़ाखांती, उत्तर दिनाजपुर, राज्य- पश्चिम बंगाल था।

    ये भी पढ़ें

    Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना में इन लोगों के खिलाफ होगा एक्शन, बीडीओ के आदेश से मचा हड़कंप

    Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना को लेकर नया अपडेट, 3 लाख से अधिक महिलाएं हो जाएंगी खुश