Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड में Assistant Teachers भर्ती को लेकर शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, अब इन अभ्यर्थियों को मिलेगी योग्यता में छूट

    By Neeraj Ambastha Edited By: Shashank Shekhar
    Updated: Sun, 18 Feb 2024 06:43 PM (IST)

    सहायक आचार्य के 26001 पदों पर होने वाली नियुक्ति में आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता के लिए निर्धारित न्यूनतम प्राप्तांकों में छूट मिलेगी। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इसे लेकर नियुक्ति नियमावली में संशोधन किया है। इसके बाद झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने भी नियुक्ति से संबंधित विवरणिका में संशोधन करते हुए इस छूट को सम्मिलित कर लिया है।

    Hero Image
    झारखंड में Assistant Teachers भर्ती को लेकर शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला

    राज्य ब्यूरो, रांची। सहायक आचार्य के 26,001 पदों पर होने वाली नियुक्ति में आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता के लिए निर्धारित न्यूनतम प्राप्तांकों में छूट मिलेगी। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इसे लेकर नियुक्ति नियमावली में संशोधन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने भी नियुक्ति से संबंधित विवरणिका में संशोधन करते हुए इस छूट को सम्मिलित कर लिया है। इस संशोधन से आयोग द्वारा एक बार फिर ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक जारी किया जाएगा ताकि इस छूट का लाभ मिलने से नए अभ्यर्थी भी इस पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकें।

    इसके तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग तथा पिछड़ा वर्ग तथा सभी श्रेणी के दिव्यांग कोटि के अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के न्यूनतम प्राप्तांक में पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसी तरह विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) के अभ्यर्थियों को आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के न्यूनतम प्राप्तांक में सात प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

    दरअसल, सहायक आचार्य के पदों पर नियुक्ति के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 50 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया है। कुछ मामले में यह न्यूनतम अंक प्रतिशत 45 प्रतिशत निर्धारित की गई है। इसमें ही आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को निर्धारित अंक प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी।

    अब अधिक संख्या में सहायक आचार्य बन सकेंगे पारा शिक्षक

    अब अधिक संख्या में पारा शिक्षक सहायक आचार्य बन सकेंगे। दरअसल, पारा शिक्षकों को सहायक आचार्य नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा में विभिन्न पत्रों की परीक्षा में अंकों की अनिवार्यता से छूट प्रदान की है। नियुक्ति परीक्षा में पहले पत्र में माध्यमिक परीक्षा के अनुरूप मातृभाषा विषय में न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य किया गया है।

    इसी तरह, चौथे पत्र में 33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य किया गया है, लेकिन पारा शिक्षकों के मामले में यह अनिवार्यता लागू नहीं होगी। साथ ही सहायक आचार्य के पद पर नियुक्ति हेतु कोटिवार न्यूनतम प्राप्तांक की बाध्यता भी पारा शिक्षकों पर लागू नहीं होगी। आवश्यक न्यूनतम अंक की सीमा नहीं होने से अधिक पारा शिक्षकों का चयन सहायक आचार्य के पद पर हो सकेगा। बता दें कि इस परीक्षा में 50 प्रतिशत पद पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित हैं।

    ये भी पढ़ें: झारखंड के इस जिले की बदल जाएगी सूरत! करोड़ों की लागत से बनेगा पुल; चंपई सोरेन सरकार ने दी हरी झंडी

    ये भी पढ़ें: Jharkhand News: Bijli Bill बकायेदारों पर विभाग का एक्शन, इस जिले में 110 लोगों का काटा कनेक्शन; चेंकिंग जारी

    comedy show banner