Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड के इस जिले की बदल जाएगी सूरत! करोड़ों की लागत से बनेगा पुल; चंपई सोरेन सरकार ने दी हरी झंडी

    By Sakal Dev Pandit Edited By: Shashank Shekhar
    Updated: Sun, 18 Feb 2024 06:33 PM (IST)

    मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत बिरनी में इरगा नदी के मल्हो-जमडीहा घाट पर सात करोड़ 76 लाख छह हजार एक रुपये की लागत से वृहत पुल निर्माण को प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। गौरतलब है कि इस पुल के निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही थी। बगोदर विधायक विनोद सिंह की पहल पर सरकार ने इस पुल के निर्माण को मंजूरी दी।

    Hero Image
    झारखंड के इस जिले की बदल जाएगी सूरत! करोड़ों की लागत से बनेगा पुल;

    संवाद सहयोगी, बिरनी (गिरिडीह)। मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत बिरनी में इरगा नदी के मल्हो-जमडीहा घाट पर सात करोड़ 76 लाख छह हजार एक रुपये की लागत से वृहत पुल निर्माण को प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है।

    इस संबंध में प्रमुख रामू बैठा ने कहा कि पुल बनने से केवल मल्हो व जमडीहा ही नहीं, बल्कि शाखाबारा, गादी, पेशम, तुलसीटांड़, बालीडीह, तुलाडीह, भरकट्टा, मरगोड़ा, सुइयाडीह समेत दर्जनभर से अधिक गांव एक-दूसरे से जुड़ जाएंगे। इसके अलावा जमुआ, धनवार, देवरी प्रखंडवासियों को भी आवागमन में काफी सुविधा होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि इस पुल के निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही थी। बगोदर विधायक विनोद सिंह की पहल पर सरकार ने इस पुल के निर्माण को मंजूरी दी।

    क्या कहते हैं मुखिया

    पुल निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति से पंचायतवासियों को बहुत बड़ा तोहफा मिला है। इस पुल का निर्माण होने के बाद ग्रामीणों को भरकट्टा ओपी व कोडरमा-कोवाड़ मुख्यमार्ग पर जाने में काफी सुविधा होगी।- गुणवती देवी, मुखिया, गादी पंचायत

    यह पुल बनने से केवल जमडीहा व मल्हो के ग्रामीणों को ही नहीं, बल्कि पंचायत के दर्जनाधिक गांव व अन्य प्रखंड से लेकर जिलेवासियों को सुविधा मिलेगी। काफी समय से यह मांग की जा रही थी। ग्रामीण की मांग अब पूरी हुई है।- अजय सिंह, समाजसेवी, जमडीहा

    पुल की स्वीकृति मिलने पर सबसे पहले जनप्रतिनिधियों को बधाई दी। बगोदर विधायक के प्रयास से इस पुल के निर्माण की स्वीकृति मिली है। पुल बनने से दर्जनाधिक पंचायत व गांवो के ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी।- विक्रम आनंद राय, समाजसेवी, पेशम पंचायत

    ये भी पढ़ें: Jharkhand News: Bijli Bill बकायेदारों पर विभाग का एक्शन, इस जिले में 110 लोगों का काटा कनेक्शन; चेंकिंग जारी

    ये भी पढ़ें: असमंजस में चंपई सरकार! खुलकर नहीं बोल रहे कांग्रेस विधायक, खरगे से मुलाकात के बाद तस्वीरें होंगी साफ

    comedy show banner
    comedy show banner