Jharkhand News: झारखंड के सरकारी स्कूलों में बड़ा बदलाव, अब नहीं होगी साप्ताहिक परीक्षा
झारखंड के सरकारी स्कूलों में अब साप्ताहिक परीक्षा की जगह मासिक परीक्षा होगी। यह बदलाव रेगुलर असेसमेंट फॉर इम्प्रूव्ड लर्निंग प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है। इस कदम का उद्देश्य छात्रों के सीखने के स्तर का बेहतर आंकलन करना और शिक्षकों को पढ़ाने के लिए अधिक समय देना है। मासिक परीक्षा महीने के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी और प्रश्न संबंधित जिले के डायट द्वारा तैयार किए जाएंगे।
राज्य ब्यूरो, रांची। सरकारी स्कूलों में रेगुलर असेसमेंट फॉर इम्प्रूव्ड लर्निंग (RAIL) प्रोजेक्ट के तहत बच्चों का मूल्यांकन साप्ताहिक की जगह मासिक होगा।
अभी तक स्कूलों में यह परीक्षा प्रत्येक शनिवार को होती थी, लेकिन अब यह परीक्षा महीने में एक बार होगी। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर न केवल मासिक मूल्यांकन संबंधित कार्यक्रम को स्वीकृति प्रदान की, बल्कि इसे लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिया।
इसके तहत मासिक मूल्यांकन उत्कृष्ट एवं मॉडल विद्यालयों के साथ-साथ सभी सरकारी एवं सहायता प्राप्त गैर सरकारी तथा अल्पसंख्यक विद्यालयों में कक्षा 1 से 12वीं के लिए होगा।
डायट द्वारा तैयार किया जाएगा प्रश्न
जारी अधिसूचना के अनुसार मासिक मूल्यांकन का कार्यक्रम जेसीईआरटी द्वारा जारी किया जाएगा। प्रत्येक विषय की परीक्षा में 50 प्रतिशत प्रश्न वस्तुनिष्ठ तथा इतने ही विषयनिष्ठ होंगे। प्रश्न संबंधित जिले के डायट द्वारा तैयार किया जाएगा।
परीक्षा के लिए दो से तीन दिन की अवधि माह के प्रथम सप्ताह में आरक्षित की जाएगी। प्रश्नपत्र एवं उत्तर कुंजी गुरुजी ऐप के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रश्नों को ब्लैक बोर्ड पर लिखा जाएगा तथा बच्चों को उपलब्ध कराई जाने वाली नोटबुक में ही एक नोटबुक इस परीक्षा के लिए सुरक्षित रखा जाएगा।
हालांकि, जारी अधिसूचना में यह भी कहा है कि शिक्षक अपनी सुविधा के अनुसार उचित माध्यम का प्रयोग करते हुए भी परीक्षा का संचालन कर सकेंगे।
झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने व्यक्ति किया हर्ष
इधर, झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ के अध्यक्ष आनंद किशोर साहू एवं महासचिव बलजीत कुमार ने विद्यालयों में होने वाली साप्ताहिक जांच परीक्षा को मासिक रूप से लिए जाने के निर्णय पर हर्ष व्यक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 से ही रेल प्रोजेक्ट का संचालन किया जा रहा है। इसमें प्रत्येक शनिवार छात्रों की परीक्षा ली जाती थी और सोमवार को परिणाम जारी किया जाता था, जिससे प्रत्येक सप्ताह दो दिनों की पढ़ाई बाधित होती थी और शिक्षकों को भी परेशानी होती थी।
यह परीक्षा मासिक आयोजित करने को लेकर झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ द्वारा विभाग को कई बार मांग पत्र दिया गया। अब यह परीक्षा मासिक होने से शिक्षकों को पढ़ाने के लिए ज्यादा समय मिलेगा और सिलेबस भी पूरा हो पाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।