B.Ed Teacher News: बीएड पास अभ्यर्थियों को बड़ा झटका! अब नहीं बन सकेंगे इन कक्षाओं के शिक्षक
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा एक से पांच) के पदों पर नियुक्ति के लिए आवश्यक अर्हता में संशोधन किया है जिसमें बीएड उत्तीर्ण अभ्यर्थी इसके लिए अब अर्हता नहीं रखते हैं। विभाग द्वारा नियमावली में संशोधन किए जाने के बाद झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने इस अर्हता के आधार पर आवेदन देनेवाले 3017 अभ्यर्थियों के आवेदन रद कर दिए हैं।

राज्य ब्यूरो, रांची। बीएड उत्तीर्ण अभ्यर्थी राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा एक से पांच के शिक्षक नहीं बन सकेंगे। इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य के पदों पर इनकी नियुक्ति नहीं होगी।
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा एक से पांच) के पदों पर नियुक्ति के लिए आवश्यक अर्हता में संशोधन किया है, जिसमें बीएड उत्तीर्ण अभ्यर्थी इसके लिए अब अर्हता नहीं रखते हैं।
विभाग द्वारा नियमावली में संशोधन किए जाने के बाद झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने इस अर्हता के आधार पर आवेदन देनेवाले 3,017 अभ्यर्थियों के आवेदन रद कर दिए हैं।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, जेएसएससी द्वारा सहायक आचार्य के पदों पर नियुक्ति के लिए जारी विज्ञापन में इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य के पदों पर नियुक्ति के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक तथा एक वर्षीय बीएड/द्विवर्षीय बीएड/ बीएड (विशेष शिक्षा) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को इस शर्त के साथ आवेदन भरने की अनुमति प्रदान की गई थी कि नियुक्ति के बाद राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान से अपने खर्च पर एक अवसरीय रूप में छह माह का ब्रिज कोर्स उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा।
बाद में विभाग ने नियमावली में संशोधन कर इसे विलोपित कर दिया। इसके बाद आयोग इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य के पदों के लिए संशोधित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता प्रकाशित की गई। अब आयोग ने पूर्व के प्रविधान के आधार पर इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य में आवेदन समर्पित करनेवाले 3,017 अभ्यर्थियों के आवेदन रद कर दिए। आयोग ने गुरुवार को इन अभ्यर्थियों का पंजीकरण जारी कर दिया।
आयोग ने अन्य कारणों से भी कई आवेदन रद किए हैं। कुल 13,339 आवेदन रद किए गए हैं। इनमें से 9,772 अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन के क्रम में केवल प्रारंभिक चरण को पूरा किया तथा परीक्षा शुल्क का भुगतान नहीं किया। कुल 449 अभ्यर्थियों ने परीक्षा शुल्क का तो भुगतान किया, लेकिन अपना हस्ताक्षर अपलोड नहीं किया। कुल 101 अभ्यर्थियों ने 19 जनवरी 2024 को उम्मीदवारी रद्द होने के बाद रद्द पंजीयन संख्या से ही दोबारा आवेदन किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।