Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो रांची की रैली में इस कारण शामिल नहीं हो पाए Basant Soren, झामुमो नेता ने बताई पूरी सच्चाई

    Updated: Mon, 22 Apr 2024 10:00 PM (IST)

    झामुमो ने प्रभात तारा मैदान में आयोजित रैली को अभूतपूर्व बताया। साथ ही यह दावा किया कि झारखंड का मूड दिखने लगा है। सुप्रियो ने कहा कि भारी भीड़ का संदेश साफ था कि लोग अब परिवर्तन चाहते हैं। साथ ही भाजपा से मुक्ति चाह रहे हैं। जनता के मन में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ हो रहे अन्याय को लेकर गुस्सा है।

    Hero Image
    तो रांची की रैली में इस कारण शामिल नहीं हो पाए Basant Soren, झामुमो नेता ने बताई सच्चाई (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने रविवार को धुर्वा के प्रभात तारा मैदान में आयोजित रैली को अभूतपूर्व बताते हुए दावा किया कि झारखंड का मूड साफ तौर पर दिखने लगा है। सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भारी भीड़ का संदेश साफ था कि लोग देश में एक परिवर्तन चाहते हैं और भाजपा राज से मुक्ति चाह रहे हैं। लोगों के अंदर हेमंत सोरेन के साथ हा रहे अन्याय को लेकर आक्रोश है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा को समझ लेना चाहिए कि जनता क्या चाहती है और अब तक की गलतियों के लिए भाजपा को सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। रविवार को भीषण गर्मी के बावजूद बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने साफ संकेत दे दिया है। स्थितियां स्पष्ट होने लगी हैं।

    उन्होंने रैली के दौरान दो गुटों में मारपीट के सवाल पर कहा कि ये भाजपा द्वारा भेजे गए लोगों का काम था। सुप्रियो ने रैली में बसंत सोरेन के अनुपस्थित होने पर भी अपना पक्ष रखा। वे बीमार होने के कारण नहीं आ सके, उन्हें डिहाइड्रेशन की समस्या हो गई थी। गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के नहीं पहुंचने को लेकर कहा कि वे गांडेय विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों में लगे हैं।

    बच्चे घर में रहें, लेकिन स्कूल को अनुशासन बना रहे- सुप्रियो

    उन्होंने कहा कि गर्मी के कारण से स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव हुआ है। बच्चों का गर्मी में बाहर निकलना बहुत ही घातक साबित हो सकता है। इसलिए, आवश्यक है कि बच्चे घर में रहें, लेकिन स्कूल का अनुशासन भी बना रहे। ऑनलाइन स्कूल चलें, सभी कक्षाएं नियमित चलें। सरकार ऑनलाइन कक्षाओं के लिए स्कूलों का निर्देश दें। बच्चे घर में रहें, उनकी हाजिरी आवश्यक हो। शिक्षक स्कूल में रहें।

    ये भी पढ़ें- 

    Hemant Soren : हेमंत सोरेन की जमानत पर सुनवाई कल, हाईकोर्ट में जवाब दाखिल करेगी ED

    अनाज नहीं देने पर भड़के ग्रामीण, डीलर को दी ऐसी सजा; अब जिंदगी भर रहेगी याद