Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Babulal Marandi Haidernagar Visit: बाबूलाल मरांडी का 7 अप्रैल को हैदरनगर दौरा, आगमन को लेकर की गई समीक्षा

    By japala Edited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Fri, 05 Apr 2024 05:24 PM (IST)

    हुसैनाबाद अनुमंडल मुख्यालय के जेपी चौक के पास पूर्व उपप्रमुख यमुना सिंह के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक हुई और इस बैठक में रविवार के दिन सुबह 11 बजे हैदरनगर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के आगमन को लेकर कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गई। बैठक में हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्षों और 341 बूथों के कार्यकर्ताओं को सूचना दी गई।

    Hero Image
    बाबूलाल मरांडी का 7 अप्रैल को हैदरनगर दौरा (फाइल फोटो)

    संवादसूत्र, जपला (पलामू)। Babulal Marandi Haidernagar Visit: हुसैनाबाद अनुमंडल मुख्यालय के जेपी चौक के समीप पूर्व उपप्रमुख यमुना सिंह के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक हुई।

    इसमें रविवार को दिन के 11 बजे हैदरनगर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के आगमन को लेकर कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गई।

    बैठक में ये कहा गया

    बैठक में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविंद्र कुमार सिंह व रामप्रवेश सिंह ने कहा कि हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्षों के अलावा कुल 341 बूथों के कार्यकर्ताओं को विभिन्न माध्यमों से सूचना दे दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहा कि हरिहरगंज, पिपरा, उर्दवार, हुसैनाबाद शहरी व ग्रामीण, हैदरनगर व मोहम्मदगंज के मंडल अध्यक्षों ने 200 से अधिक वाहनों से ग्रामीण समर्थक व ग्रामीणों को इस चुनावी जनसभा में लाने का संकल्प लिया।

    बैठक में ये लोग हुए शामिल

    बैठक में रामराज मेहता, नीरज कुमार सिंह, उमेश चंद्र शिव, बल्लू बलराम, अजय प्रसाद गुप्ता, संजय मेहता सहित अन्य मंडल अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं ने हैदरनगर हाईस्कूल मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल का जाएजा लेने के बाद कहा कि आगंतुकों के लिये भीषण गर्मी को देखते हुए समुचित पेयजल व आपातकलीन चिकित्सा सेवा बहाल रहेगी।

    बैठक में पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ. अजय जयसवाल, रणविजय सिंह, सरयू प्रसाद गुप्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।

    ये भी पढ़ें-

    भाजपा में जाते ही हेमंत की भाभी ने परिवार के खिलाफ खोल दिया मोर्चा, JMM को दे डाली खुली चुनौती

    Hemant Soren: 'पुलिस जांच पर भरोसा नहीं...', अब ED ने हेमंत सोरेन के खिलाफ दाखिल की याचिका, ये है पूरा मामला