Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    B-ED College: अब बीएड कॉलेजों का संचालन नहीं करेगी झारखंड सरकार, विश्वविद्यालयों के हाथों में शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज सौंपने की तैयारी

    By Madhukar KumarEdited By:
    Updated: Thu, 24 Mar 2022 08:07 PM (IST)

    B-ED College राज्य के चार शिक्षक प्रशिक्षण कालेजों को विश्वविद्यालयों को सौंपने की तैयारी- पहले स्कूली शिक्षा विभाग संचालित करता था चारों राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण कालेज- पिछली सरकार ने उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग को कर दिया था स्थानांतरण

    Hero Image
    B-ED College: जल्द ही सरकार बीएड कॉलेजों को विश्वविद्यालय को सौंपने की तैयारी कर रही है।

    रांची, (नीरज अम्बष्ठ)। राज्य के चारों राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण कालेजों (बीएड) कालेजों का संचालन अब राज्य सरकार नहीं करेगी। इसका संचालन सीधे न तो स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग या न ही उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग से होगा। इन चारों शिक्षक प्रशिक्षण कालेजों को संचालन के लिए संबंधित विश्वविद्यालयों को सौंपा जाएगा। इसकी तैयारी चल रही है। इसपर सहमति के लिए फाइल वित्त विभाग को भेजी गई है।दरअसल, पूर्व में इन चारों राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण कालेजों (राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण कालेज, कांके-रांची, राजकीय महिला शिक्षक प्रशिक्षण कालेज, बरियातू-रांची , राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण कालेज, हजारीबाग तथा राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण कालेज, देवघर) का संचालन स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा किया जाता था। पिछली सरकार ने दिसंबर-2018 में इन कालेजों का हस्तांतरण स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग को कर दिया था, लेकिन इस विभाग ने अभी तक इन संस्थानों को पूरी तरह अपने अधीन नहीं लिया। अब इस विभाग ने इनका संचालन स्वयं नहीं कर संबंधित विश्वविद्यालयों को सौंपने का प्रस्ताव तैयार कर इसपर स्वीकृति के लिए फाइल वित्त विभाग को भेजी है। विभागीय मंत्री के रूप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसपर पहले ही स्वीकृति दे चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी तक स्कूली शिक्षा द्वारा प्रतिनियुक्त शिक्षक ही कर रहे कार्य

    स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने भले ही इन चारों राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण कालेजों को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग को सौंप दिया है, लेकिन इनमें अभी तक स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा प्रतिनियुक्त शिक्षक (राज्य शिक्षा सेवा के पदाधिकारी) ही इनमें कार्य कर रहे हैं। इन कालेजों को विश्वविद्यालयों को स्थानांतरित किए जाने के बाद स्टैच्यूट के प्रविधानों के अनुसार इनमें स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति होगी।

    किस विश्वविद्यालय के अधीन आएंगे कौन बीएड कालेज

    • राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण कालेज, कांके-रांची : रांची विश्वविद्यालय
    • राजकीय महिला शिक्षक प्रशिक्षण कालेज, बरियातू-रांची : रांची विश्वविद्यालय
    • राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण कालेज, हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय
    • राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण कालेज, देवघर : सिदो कान्हू विश्वविद्यालय