Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayushman Card: राशनकार्ड धारक ध्यान से पढ़ लें नियम, आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए करना ही होगा ये काम

    Updated: Wed, 19 Jun 2024 05:11 PM (IST)

    पलामू जिले में 1905492 लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जाना है लेकिन अबतक 759099 लोगों के आयुष्मान भारत कार्ड ही बन सके हैं। शेष 1148393 लोगों का आयुष्मान भारत कार्ड को सितंबर माह तक बनाने का लक्ष्य है। बिना ई-केवाइसी किए उनका आयुष्मान भारत कार्ड नहीं बन सकता है। इसलिए पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित कर राशनकार्ड धारकों व उससे जुड़े सदस्यों की ई-केवाईसी की अपडेट की जा रही है।

    Hero Image
    पंचायत भवन में राशनकार्डधारी ई-केवाइसी कराने के बाद आयाष्‍मान कार्ड बनवा सकते हैं। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, मेदिनीनगर (पलामू)। पलामू जिले में शहरी व ग्रामीण इलाकों के गरीबी रेखा के नीचे गुजर-बसर करने वाले 19,05,492 लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जाना है। इसके विरुद्ध अबतक 7,59,099 लोगों का आयुष्मान भारत कार्ड बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेष 11,48,393 लोगों का आयुष्मान भारत कार्ड को सितंबर माह तक बनाने का लक्ष्य है। बताते चले कि आयुष्मान भारत कार्ड के लाभुकों में अंत्योदय, पीएच व ग्रीन राशनकार्ड के लाभुक शामिल है।

    पलामू जिले में 45 हजार अंत्योदय कार्ड, 3,74,035 गुलाबी राशनकार्ड व 23,688 ग्रीन राशन कार्ड है। जिससे क्रमश: 1,67,830, 16,60,648 व 72,166 सदस्य जुड़े हुए है। जिन सभी का आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जाना है।

    पंचायत स्तर पर राशनकार्ड धारकों का हो रहा ई-केवाइसी

    आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे गुजर-बसर करने वाले लोगों के राशनकार्ड धारकों व उससे जुड़े सदस्यों का ई-केवाइसी किया जाना है। बिना ई-केवाइसी किए उनका आयुष्मान भारत कार्ड नहीं बन सकता है। इस कारण पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित कर राशनकार्ड धारकों व उससे जुड़े सदस्यों की ई-केवाईसी की अपडेट की जा रही है।

    इस कार्य में स्वास्थ्य सहिया, आयुष्मान मित्र व प्रज्ञा केंद्र के वीएलई को लगाया गया है। स्वास्थ्य सहिया लाभुकों को बुलाकर पंचायत भवन लाती हैं। जहां पर प्रज्ञा केंद्र का वीएलई आयुष्मान मित्र के सहयोग से राशनकार्ड धारकों व उससे जुड़े सदस्यों का ई-केवाइसी कर आयुष्मान भारत कार्ड बनाता है।

    आयुष्मान कार्ड का सामुदायिक स्वास्थ्यकेंद्र वार लक्ष्य व निर्माण का विवरण

    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्य  निर्मित लंबित
    सदर 2,23,673 92,006 1,31,667
    पांकी 1,74,748 71,663 1,03,085
    लेस्लीगंज 98,484 58,127 40,357
    पाटन 1,77,769 76,447 1,01,322
    मनातू 1,32,116 63,145 68,791
    हुसैनाबाद 2,84,475 1,00,212 1,84,263
    छतरपुर 2,24,143 96,185 1,27,958
    हरिहरगंज 1,08,765 35,876 72,889
    विश्रामपुर 2,50,046 86,127 1,63,919
    चैनपुर 2,33,273 79,311 1,53,962
    कुल 19,07,492 7,59,099 11,48,393

    पलामू जिला में गरीबी रेखा के नीचे गुजर-बसर करने वाले 19,05,492 लोगों का आयुष्मान भारत का कार्ड बनाने का लक्ष्य है। इसके विरुद्ध अब तक 7,59,099 लोगों का आयुष्मान भारत कार्ड बन चुका है। शेष 11,48,393 लोगों का अगले तीन माह में आयुष्मान भारत कार्ड बनाने का लक्ष्य है। - डॉ. प्रेमचंद, जिला कार्यक्रम समन्वयक, आयुष्मान भारत

    यह भी पढ़ें - 

    Jharkhand News: गैंगस्टर अमन साहू और उसके रिश्तेदारों के घर NIA की छापेमारी, टेरर फंडिंग का है मामला

    Jharkhand IPS Transfer: अजीत पीटर डुंगडुंग फिर बनाए गए देवघर के SP, ये IPS अधिकारी भी किए गए इधर से उधर

    comedy show banner
    comedy show banner