Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Crime: बेफिक्र होकर ऑटो में बैठकर घर आ रही थी छात्रा, बीच रास्ते में ड्राइवर करने लगा गंदा काम

    By Jagran NewsEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Sat, 25 Nov 2023 12:05 AM (IST)

    झारखंड के दुमका में भाड़े को लेकर चिकचिक होने के बाद एक ऑटो चालक ने निजी विद्यालय की एक छात्रा के साथ वाहन में ही छेड़खानी और गंदा काम करने के लिए मजबूर करने लगा। छात्रा शोर मचाकर किसी तरह वाहन से उतरकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने बताया कि अदालत में पीड़िता का बयान दर्ज कराया गया है। आरोपित की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

    Hero Image
    छात्रा से ऑटो चालक ने की छेड़खानी। (सांकेतिक फोटो)

    जागरण संवाददाता, दुमका। झारखंड के दुमका में भाड़े को लेकर चिकचिक होने के बाद एक ऑटो चालक ने निजी विद्यालय की एक छात्रा के साथ वाहन में ही छेड़खानी और गंदा काम करने के लिए मजबूर करने लगा। छात्रा शोर मचाकर किसी तरह वाहन से उतरकर अपनी जान बचाई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ित छात्रा की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने गुरुवार रात डंगालपाड़ा शिवमंदिर के पास रहनेवाले चालक विकास साह पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया है।

    पुलिस को दिये बयान में छात्रा ने क्या कहा ?

    आरोपी ऑटो चालक फरार है।  पुलिस ने शुक्रवार को न्यायालय में पीड़िता का बयान दर्ज कराया है।   पुलिस को दिए बयान में छात्रा ने बताया कि स्कूल से छुट्टी होने के बाद वह घर जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थी।

    इसी दौरान एक ऑटो आया और छात्रा उस चालक के ऑटो में बैठ गई। रास्ते में चालक ने भाड़े के रूप में 40 रुपया मांगा। इस पर छात्रा ने कहा कि भाड़ा तो 20 रुपया लगता है और उसके पास 20 ही रुपया है। इस पर चालक ने कहा कि कोई बात नहीं, घर जाकर बाकी का पैसा दे देना।

    चालक ने की छात्रा के साथ गंदा करने की कोशिश 

    छात्रा ने उससे कहा कि उसकी मां एक प्रतिष्ठान में काम करती हैं और अभी वे घर पर नहीं होंगी। इसके बाद चालक ने छात्रा से छेड़खानी की और गंदा काम करने के लिए मजबूर करने लगा। छात्रा ने किसी तरह शोर मचाकर वाहन से उतर गई। घर आकर मां को सारी घटना बताई।

    आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही पुलिस

    पीड़िता ने मां के साथ थाना जाकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी के ऑटो को जब्त कर लिया है, जबकि चालक घर छोड़कर भाग गया। पुलिस का कहना है कि अदालत में पीड़िता का बयान दर्ज कराया गया है। आरोपित की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: देश की पहली ट्रांसजेंडर पीएचडी धारक हैं ओडिशा की दीपा साहू, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पुरस्कार देकर करेंगी सम्मानित

    'पासपोर्ट सेवा को सरल बनाकर खोला दुनिया का रास्ता', गोड्डा के कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की PM मोदी की तारीफ