Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पासपोर्ट सेवा को सरल बनाकर खोला दुनिया का रास्ता', गोड्डा के कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की PM मोदी की तारीफ

    By Jagran NewsEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Fri, 24 Nov 2023 11:39 PM (IST)

    विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को गोड्डा में पासपोर्ट सेवा केंद्र का नई दिल्ली से ऑनलाइन उद्घाटन किया। विदेश मंत्री ने कहा कि विदेश जाने के लिए सबसे जरूरी पासपोर्ट है। पासपोर्ट बनाने के लिए पहले कठिन प्रक्रिया व जांच से गुजरना पड़ता था। यह सुविधा महानगरों तक ही सीमित थी। अब केंद्र की मोदी सरकार ने इसे सरल बनाकर आम लोगों की पहुंच में ला दिया।

    Hero Image
    मोदी सरकार ने पासपोर्ट सेवा को सरल बनाकर दुनिया का रास्ता खोला। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, गोड्डा। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने शुक्रवार की दोपहर बाद गोड्डा में निर्मित डाकघर भवन सह पासपोर्ट सेवा केंद्र का नई दिल्ली से ऑनलाइन उद्घाटन किया। इस दौरान गोड्डा में काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश मंत्री जयशंकर ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी सरकार ने पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया में सरलता लाकर आम लोगों के लिए दुनिया का रास्ता खोल दिया है। झारखंड के लोग भी टूरिज्म, स्पोर्ट्स, शिक्षा तथा रोजगार के लिए विदेशों में जा रहे हैं।

    मोदी सरकार ने पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया को बनाया आसान

    विदेश मंत्री ने कहा कि विदेश जाने के लिए सबसे जरूरी पासपोर्ट है। पासपोर्ट बनाने के लिए पहले कठिन प्रक्रिया व जांच से गुजरना पड़ता था। यह सुविधा महानगरों तक ही सीमित थी। अब केंद्र की मोदी सरकार ने इसे सरल बनाकर आम लोगों की पहुंच में ला दिया है।

    विदेश मंत्री ने कहा कि आज अगर सशरीर वे गोड्डा में उपस्थित रहते तो उन्हें खुशी होती, पर कार्य की व्यस्तता के कारण आपसबों से वर्चुअल रूबरू हो रहा हूं।

    झारखंड का 15वां पासपोर्ट सेवा केंद्र गोड्डा में

    उन्होंने कहा कि 2014 से लेकर अबतक केंद्र सरकार की कई योजनाएं डिजिटल मोड पर सफल रही, उसमें पासपोर्ट भी एक है। पहले लोगों को पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के लिए बड़े शहरों में जाना पड़ता था, पर अब ऐसा नहीं होगा।

    गोड्डा में यह झारखंड का 15वां पासपोर्ट सेवा केंद्र है। पूर्व में देश में भर में महज 77 डाकघरों में ही पासपोर्ट सेवा केंद्र थे। अब इसकी संख्या बढ़कर 530 हो गई है। डाक विभाग के साथ पासपोर्ट सेवा केंद्र का संचालन बेहतर तरीके से हो रहा है।

    पीएम मोदी की इच्छाशक्ति से हो रहा गोड्डा का विकास:  निशिकांत 

    गोड्डा जिला मुख्यालय में नवनिर्मित डाकघर भवन और पासपोर्ट सेवा केंद्र के उद्घाटन के दौरान मंच पर सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि गोड्डा में एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि से नया डाकघर भवन महज 15 माह में बन कर तैयार हुआ। 

    सांसद ने कहा कि मोदी सरकार ने गोड्डा को रेल परियोजना की सौगात दी है। गोड्डा में फोरलेन हाईवे भी बन रहा है। इसके अलावा, देवघर में एम्स और हवाई अड्डा बना। ऐसे तमाम कार्य हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छाशक्ति से ही संभव हो पाया है।

    PM मोदी की तारीफ हेमंत को घेरा

    गोड्डा से पीरपैंती तक रेल परियोजना के लिए राज्य सरकार ने अंशदान देने से मना कर दिया तो प्रधानमंत्री ने नियम में संशोधन कर 100 प्रतिशत केंद्र सरकार के आवंटन से गोड्डा-पीरपैंती रेल परियोजना अब आकार लेगी। इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार ने 1500 करोड़ आवंटित कर दिए हैं।

    सांसद ने कहा कि विदेश मंत्री अपनी व्यस्तता के बावजूद भी गोड्डा की जनता के लिए समय दिए। यह सौभाग्य की बात है। पासपोर्ट सेवा केंद्र से गोड्डा के लोगों को पासपोर्ट बनवाने में आसानी होगी। 

    कार्यक्रम में झारखंड परिमंडल के पोस्टमास्टर जेनरल राकेश कुमार, डाक उप महानिदेशक राजकुमार मिश्र, झारखंड क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी मनीता कुमारी, उप निदेशक एनसी चौधरी सहित स्थानीय गणमान्य लोग और भाजपा के स्थानीय नेता कार्यक्रम में मौजूद थे।

    यह भी पढे़: Viral Video: लौंडा नाच में नेताजी के ठुमके... पहले डांसर को गोद में बैठाया, उसके बाद स्टेज पर ही शुरू हो गया खेला

    देश की पहली ट्रांसजेंडर पीएचडी धारक हैं ओडिशा की दीपा साहू, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पुरस्कार देकर करेंगी सम्मानित