Viral Video: लौंडा नाच में नेताजी के ठुमके... पहले डांसर को गोद में बैठाया, उसके बाद स्टेज पर ही शुरू हो गया खेला
Ajay Kumar Mandal Viral Video ग्रामीण में छठ पूजा के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन करने सांसद पहुंचे थे। उद्घाटन करने के बाद वहां चल रहे लौंडा डांस को देखने लगे। हालांकि उनके साथ अन्य लोग भी मंच पर मौजूद थे। उनका यह वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने स्वीकार किया कि वह जिले में हो रहे एक आयोजन में गये थे। तभी का वीडियो वायरल हो रहा है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। बार बालाओं के साथ फिल्मी गीतों पर ठुमके लगाने को लेकर जदयू विधायक गोपाल मंडल में चर्चा में रहते थे। अब जदयू सांसद अजय मंडल का नाम इसमें जुड़ गया है। दोनों से पहले विधायक श्याम बहादुर सिंह चर्चा में रहते थे। लेकिन वह पूर्व विधायक होकर चर्चा से बाहर है। ग्रामीण में छठ पूजा के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन करने सांसद पहुंचे थे। उद्घाटन करने के बाद वहां चल रहे लौंडा (स्त्री का कपड़ा पहनकर डांस करने वाले पुरुष) डांस को देखने लगे। हालांकि उनके साथ अन्य लोग भी मंच पर मौजूद थे।
नेताजी की गोद में डांसर
उस कार्यक्रम में रिकॉर्डिंग डांस चल रहा था। उस समय हिंदी फिल्म गाना जिसे गायिका सलमा आगा ने अपनी आवाज दी थी, "मुझे लोग कहते हैं कदमों की धूल, मुझे आप छू दे, मुझे आप छू दे तो बन जाऊ फूल" बज रहा था। इसी बीच एक डांसर उनकी गोद में जा बैठ गया।
सांसद ने भी लगाए ठुमके
इस दौरान सांसद अजय मंडल भी उसके साथ कुर्सी पर बैठे-बैठे पैर हिलाने लगे। इसके बाद डांसर उनका हाथ पकड़ नाचने के लिए उठा दिया। फिर सांसद ने भी ठुमके लगाना शुरू कर दिया।
वीडियो हुआ वायरल
सांसद के ठुमके लगाते ही पंडाल में मौजूद लोगों ने शोर मचाते हुए तालियां बजानी शुरु कर दी। कुछ देर ठुमके लगाने के बाद सांसद फिर अपनी कुर्सी पर बैठ गये। सांसद के ठुमके लगाते हुए वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग सांसद को ट्रोल कर रहे हैं।
सांसद जी की सफाई
उधर, सांसद अजय मंडल ने स्वीकार किया कि वह जिले में हो रहे एक आयोजन में गये थे। तभी का वीडियो वायरल हो रहा है। कलाकारों की आग्रह पर हमने भी डांस कर दिया। वैसे भी सांसद होने के नाते अक्सर सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जाना पड़ता है।
#ViralVideo लौंडा नाच में नेताजी के ठुमके... पहले डांसर को गोद में बैठाया, उसके बाद स्टेज पर ही शुरू हो गया खेला #AjayKumarMandal pic.twitter.com/ilhYYekcky
— Narender Sanwariya (@narendersanwria) November 23, 2023
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।