Jharkhand News: मेडिकल कालेजों में नहीं मिल रहे Doctors,जानें किस विभाग में कितने पद रह गए रिक्त
राज्य के मेडिकल कालेजों में सहायक प्राध्यापक के पद पर नियुक्ति के लिए रिक्तियों के मुताबिक चिकित्सक नहीं मिले हैं। कुल 57 चिकित्सकों का चयन इस पद के लिए किया गया है। जेपीएससी ने स्वास्थ्य विभाग की अनुशंसा पर कुल 110 पदों के विरुद्ध नियुक्ति के लिए जनवरी-2022 में आवेदन मंगाए थे। इस तरह इसके 53 पद रिक्त रह गए।

राज्य ब्यूरो, रांची । राज्य के मेडिकल कालेजों में सहायक प्राध्यापक के पद पर नियुक्ति के लिए रिक्तियों के मुताबिक चिकित्सक नहीं मिले हैं। झारखंड लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को इस पद पर नियुक्ति के लिए आयोजित साक्षात्कार का परिणाम जारी किया।
इनमें कुल 57 चिकित्सकों का चयन इस पद के लिए किया गया है। जेपीएससी ने स्वास्थ्य विभाग की अनुशंसा पर कुल 110 पदों के विरुद्ध नियुक्ति के लिए जनवरी-2022 में आवेदन मंगाए थे। इस तरह, इसके 53 पद रिक्त रह गए।
जेपीएससी ने कुल 19 विभागों में सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार आयोजित किया था। इनमें आर्थोपेडिक्स, एफएमटी तथा सर्जरी में ही सभी पद भरे।
शेष 16 विभागों में कुछ न कुछ पद रिक्त रह गया। सबसे अधिक छह पद टीबी-चेस्ट विभाग में खाली रहे हैं। विभिन्न विभागों में जो पद रिक्त रह गए हैं, उनमें अधिसंख्य आरक्षित श्रेणी के पद हैं।
परिणाम जारी होने के साथ ही आयोग ने नियुक्ति की अनुशंसा स्वास्थ्य विभाग को भेज दिया है। स्वास्थ्य विभाग चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच के बाद इसी माह उन्हें नियुक्ति पत्र सौंप सकता है।
रेडियोथेरेपी, फिजियोलाजी व चर्म रोग में सभी पद रिक्त
रेडियोलाजी, फिजियोलाजी तथा चर्म रोग में सभी पद रिक्त रह गए हैं। इनमें रेडियोलाजी के आठ, फिजियोलाजी के दो तथा चर्म रोग के छह पद सम्मिलित हैं।
किस विभाग में कितने पदाें के विरुद्ध मिले चिकित्सक
- विभाग - कुल पद - चयन - रिक्त रह गए पद
- एनाटोमी 05 02 03
- पैथोलाजी 09 08 01
- माइक्रोबायोलाजी 03 02 01
- एफएमटी 01 01 00
- फार्मोकोलाजी 02 01 01
- पीएसएम 06 03 03
- मेडिसिन 10 07 03
- टीबी चेस्ट 07 01 06
- पेडियाट्रिक डिजीज 05 04 01
- सर्जरी 03 03 00
- आर्थोपेडिक्स 06 06 00
- ईएनटी 03 01 02
- आप्थेलोमोलाजी 04 02 02
- गायनेकोलाजी 03 02 01
- रेडियोलाजी 06 02 04
- डेंटिसरी 07 04 03
- साइकेट्री 06 04 02
- फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलीटेशन 05 02 03
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।