Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोकारो का लाल अंक‍ित कुमार अब बेझिझक कर सकेगा मैट्रिक के आगे की पढ़ाई, सीएम ने जिला प्रशासन को दिए निर्देश

    By Pradeep singhEdited By: Prateek Jain
    Updated: Fri, 31 Mar 2023 10:36 PM (IST)

    Ankit Kumar मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के बाद बोकारो के गोमिया स्थित बड़की पुन्नु निवासी अंकित कुमार को मैट्रिक के बाद की पढ़ाई के लिए मदद पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उसके परिजनों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से भी आच्छादित किया जा रहा है।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री को बोकारो के उपायुक्त ने बताया कि अंकित कुमार एवं उसके परिजनों से संपर्क कर लिया गया है।

    रांची, राज्य ब्यूरो: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के बाद बोकारो के गोमिया स्थित बड़की पुन्नु निवासी अंकित कुमार को मैट्रिक के बाद की पढ़ाई के लिए मदद पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

    उसके परिजनों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से भी आच्छादित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री को बोकारो के उपायुक्त ने बताया कि अंकित कुमार एवं उसके परिजनों से संपर्क कर लिया गया है।

    आर्थिक रूप से कमजोर है छात्र का परि‍वार 

    अंकित के उज्ज्वल भविष्य को लेकर जिला प्रशासन सजग है। सभी कल्याणकारी योजनाओं से अंकित के परिजनों को आच्छादित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जानकारी मिली कि बोकारो निवासी अंकित कुमार ने मैट्रिक परीक्षा- 2022 में करीब 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

    छात्र की मां के सड़क दुर्घटना में लगी है टूट चुके हाथ पैर

    परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से वह आगे की पढ़ाई करने में असमर्थ है। अंकित के पिता शारीरिक रूप से कमजोर हैं और मजदूरी करनेवाली मां के वाहन दुर्घटना में हाथ-पैर टूट गए हैं। इससे पूरे परिवार को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने बोकारो के उपायुक्त को मामले की जांच कर अंकित की पढ़ाई के लिए हरसंभव सरकारी सहायता पहुंचाने एवं अंकित के परिवार को जरूरी सभी योजनाओं से जोड़ते हुए सूचित करने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पढ़ाई में गरीबी बाधा न बने, इसके लिए सरकार हर स्तर पर कई योजनाएं लेकर आई है।