Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड में सियासी उथल-पुथल के बीच CM हेमंत सोरेन ने बुलाई विधायक दल की बैठक, हो सकता है बड़ा फैसला

    नए साल पर झारखंड में बड़ी सियासी उथल-पुथल मची है। इस बीच हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री आवास पर झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक दल की अहम बैठक बुला ली है। इसकी अध्यक्षता खुद सीएम हेमंत सोरेन करेंगे। जानकारी के अनुसार यह बैठक बुधवार को शाम साढ़े चार बजे होगी। दरअसल नए साल के पहले दिन ही गांडेय विधानसभा सीट से विधायक सरफराज अहमद ने इस्तीफा दे दिया था।

    By Jagran News Edited By: Shashank ShekharUpdated: Tue, 02 Jan 2024 02:13 PM (IST)
    Hero Image
    झारखंड में सियासी उथल-पुथल के बीच CM हेमंत सोरेन ने बुलाई विधायक दल की बैठक, हो सकता है बड़ा फैसला

    राज्य ब्यूरो, रांची। नए साल पर झारखंड में बड़ी सियासी उथल-पुथल मची है। इस बीच हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री आवास पर झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक दल की अहम बैठक बुला ली है। इसकी अध्यक्षता खुद सीएम हेमंत सोरेन करेंगे। जानकारी के अनुसार, यह बैठक बुधवार को शाम साढ़े चार बजे होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, नए साल के पहले दिन ही गांडेय विधानसभा सीट से विधायक सरफराज अहमद ने इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा था कि इस सीट से मुख्यमंत्री अपनी पत्नी को चुनाव लड़ा सकती हैं। 

    ये भी पढ़ें: 'हेमंत सोरेन जेल जाने के करीब', BJP ने बोला हमला, कहा- पत्नी को गद्दी सौंपने के चक्कर में CM खड़ा करेंगे संवैधानिक संकट

    ये भी पढ़ें: झारखंड में बड़े एक्शन की तैयारी में ED! कल होटवार जेल के जेलर से करेगी पूछताछ, अगले दिन वरिष्ठ IAS की पत्नी को बुलाया दफ्तर