VIDEO : टेंडर कमीशन घोटाले में पूछताछ के लिए ED ऑफिस पहुंचे आलमगीर, मीडिया के सवाल पर कह दी ये बात
Alamgir Alam झारखंड सरकार में संसदीय कार्य एवं ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम टेंडर कमीशन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस पहुंच चुके हैं। इस बीच ईडी ऑफिस के बाहर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह कानून को मानने वाले हैं और इसीलिए आए हैं। उनके निजी सचिव संजीव लाल व संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम पहले से ईडी की रिमांड पर हैं।

राज्य ब्यूरो, रांची। Alamgir Alam : टेंडर कमीशन घोटाले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी के समन पर ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे ईडी के रांची स्थित जोनल कार्यालय में पहुंचे।
मुझे नहीं कोई डर: आलमगीर आलम
ईडी कार्यालय के बाहर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे कानून को मानने वाले हैं, इसलिए ईडी के बुलावे पर पहुंचे हैं। उनसे जो भी सवाल पूछा जाएगा, उसका पूरी ईमानदारी से वे जवाब देंगे। उनका कहना है कि वे गलत नहीं हैं, इसलिए उन्हें कोई भय नहीं है।
आलमगीर आलम pic.twitter.com/4QxkkGjIDe
— Arijita Sen (@ArijitaSen2) May 14, 2024
संजीव और जहांगीर से आज पूछताछ का सातवां दिन
ईडी कार्यालय में टेंडर कमीशन घोटाले में पूर्व से गिरफ्तार मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव कुमार लाल व संजीव कुमार लाल के नौकर जहांगीर आलम भी रिमांड पर हैं। उनसे आज पूछताछ का सातवां दिन हैं। दोनों से संबंधित ठिकानों से पिछले दिनों ईडी ने 38 करोड़ रुपये की बरामदगी की थी।
ग्रामीण कार्य विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम की गिरफ्तारी के बाद से ही मंत्री आलमगीर आलम से पूछताछ की तैयारी चल रही थी। वीरेंद्र राम गत वर्ष 23 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किए गए थे।
ईडी ने उनके विरुद्ध छानबीन में वीरेंद्र राम के पास सवा सौ करोड़ की अवैध संपत्ति का पता लगाया था। उनकी करोड़ों की संपत्ति की जब्ती हो चुकी है।
अधिकारियों से लेकर नेताओं तक में बंटता था कमीशन का पैसा
ईडी ने जांच में यह भी खुलासा कर लिया है कि ग्रामीण विकास विभाग में टेंडर कमीशन का पैसा अधिकारियों से लेकर नेताओं तक में बंटता था। ये नेता व अधिकारी कौन हैं, इसका भी खुलासा ईडी के सामने हो चुका है।
यह खुलासा पूर्व में गिरफ्तार आरोपित से लेकर गवाहों तक ने किया है। अब ईडी एक-एक कर सभी अधिकारियों व नेताओं का बयान लेगी। इसी कड़ी में मंत्री आलमगीर आलम से पूछताछ चल रही है।
ये भी पढ़ें:
कौन है जहांगीर आलम जिसके घर से ED को मिले करोड़ों ? MR से शुरू किया करियर; रांची में बन गया धन कुबेर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।