Jharkhand News: बिहार में सियासी उलटफेर के बीच झारखंड में भी राजनीतिक हलचल तेज, अचानक दिल्ली पहुंचे सीएम सोरेन
Jharkhand Political News बिहार के बाद झारखंड में भी राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन अचानक दिल्ली रवाना हो गए हैं। उनके दिल्ली दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ईडी ने उन्हें 10वां समन भेज कर 29 से 31 के बीच पूछताछ के लिए तलब किया है। इसी वजह से उन्होंने अचानक दिल्ली जाने का कार्यक्रम बनाया।

राज्य ब्यूरो, रांची।
8.46 एकड़ जमीन के संबंध में होनी है पूछताछ
ईडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बड़गाई अंचल के बरियातू स्थित 8.46 एकड़ जमीन के संबंध में पूछताछ कर रही है। 20 जनवरी को हुई पूछताछ में ईडी ने हेमंत सोरेन से इस जमीन के संबंध में ही पूछताछ की थी। पूछा था कि यह जमीन फिलहाल किसके कब्जे में है और इस जमीन को किसके द्वारा खरीदारी की गई थी।
हालांकि, इस संबंध में हेमंत सोरेन की ओर से कुछ खास जानकारी नहीं दी गई थी। इसके साथ ही कुछ ज्यादा जानकारी देने के संबंध में उनकी ओर से अनभिज्ञता जाहिर की गई थी।
इसके बाद ईडी की ओर से कहा गया था कि पूरे दस्तावेज के साथ इस संबंध में और उनसे एक दिन पूछताछ की जाएगी। लेकिन, उनकी ओर से पूछताछ के लिए समय नहीं दिये जाने की वजह से पूछताछ नहीं हो सकी है।
बताते चलें कि बड़गाई अंचल के तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के घर में ईडी ने पूर्व में छापेमारी कर बड़ी संख्या में सरकारी जमीन के दस्तावेज जब्त किए थे। भानु प्रताप के आवास से कई जमीन के दस्तावेज मिले थे, जो आपत्तिजनक थे।
भानु प्रताप के आवास से बड़गाई अंचल स्थित 8.46 एकड़ के जमीन के भी दस्तावेज मिले थे। इसी संबंध में ईडी लगातार अनुसंधान कर रही है और संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें-
'अगर मुख्यमंत्री ने समय नहीं बताया तो...', ED के तेवर सख्त; अब क्या करेंगे CM हेमंत सोरेन?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।