Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यसभा चुनाव 2024: बस इस चीज में रह गई कमी... प्रदीप और सरफराज के शपथ पत्र से हुए कई खुलासे, पढ़कर आप भी होंगे हैरान

    Updated: Tue, 12 Mar 2024 01:45 PM (IST)

    राज्यसभा सदस्य के चुनाव के लिए सोमवार को झामुमो प्रत्याशी सरफराज अहमद और भाजपा प्रत्याशी प्रदीप वर्मा ने नामांकन दाखिल किए। इस दौरान दोनों ने इस दौरान दोनों ने शपथ पत्र देकर अपनी-अपनी संपत्ति और शिक्षा आदि की जानकारी दी है। दोनों करोड़पति हैं और शिक्षा में भी बराबरी के हैं। हालांकि राजनीतिक अनुभव में सरफराज अहमद के सामने प्रदीप वर्मा नौसिखिए हैं।

    Hero Image
    झामुमो प्रत्याशी सरफराज अहमद और भाजपा प्रत्‍याशी प्रदीप वर्मा की फाइल फोटो।

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड से राज्यसभा सदस्य (Rajya Sabha Election) के चुनाव के इस दौरान दोनों ने शपथ पत्र देकर अपनी-अपनी संपत्ति और शिक्षा आदि की जानकारी दी है।लिए सोमवार को झामुमो प्रत्याशी सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) और भाजपा प्रत्याशी प्रदीप वर्मा (Pradeep Verma) ने नामांकन दाखिल किए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदीप पर भारी पड़े सरफराज

    धन और शिक्षा के मामले में दोनों किसी से कम नहीं हैं। दोनों करोड़पति हैं। दोनों के पास पीएचडी की डिग्री है। हालांकि राजनीतिक अनुभव में सरफराज अहमद के सामने प्रदीप वर्मा नौसिखिए हैं। सरफराज लोकसभा और विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं। प्रदीप पहली बार किसी सदन के सदस्य बनेंगे।

    1.12 करोड़ रुपये के हैं कर्जदार भाजपा प्रत्याशी

    राज्यसभा सदस्य के लिए भाजपा के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करनेवाले प्रदीप वर्मा के पास चल संपत्ति के रूप में चार करोड़ तीन लाख 83 हजार 388 रुपये 17 पैसे व अचल संपत्ति के रूप में 60 लाख 54 हजार रुपये हैं। इतना ही नहीं, उनके पास अपनी अर्जित संपत्ति करीब 98 लाख 50 हजार रुपये भी हैं।

    देनदारी की बात करें तो उन पर विभिन्न बैंकों का एक करोड़ 12 लाख 45 हजार 695 रुपये 90 पैसे का ऋण है। उन्होंने अपने हलफनामे में इसकी जानकारी दी है। प्रदीप वर्मा की पत्नी के पास 45 लाख 96 हजार 625 रुपये 19 पैसे की चल व 15 लाख 64 हजार 500 रुपये की अचल संपत्ति है। वहीं, बच्चे के पास छह लाख 85 हजार 118 रुपये की चल संपत्ति है। पत्नी के पास अपनी अर्जित संपत्ति दो करोड़ 25 लाख रुपये की है।

    भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार वर्मा ने शपथ पत्र के माध्यम से बताया है कि उनकी छवि स्वच्छ है। उनके विरुद्ध किसी तरह का कोई केस दर्ज नहीं है। कोई वारंट, कोई कोर्ट मुकदमा आदि भी नहीं है। अब तक उन पर न तो कोई केस है, न हीं किसी मामले में कोई सजा हुई है। वर्मा ने साईं नाथ विश्वविद्यालय से हिंदी में पीएचडी की डिग्री हासिल की है।

    झामुमो प्रत्याशी की पांच साल में बढ़ गई एक करोड़ की संपत्ति

    झामुमो प्रत्याशी सरफराज अहमद के पास एक करोड़ 41 लाख 8 हजार 236 रुपये की संपत्ति है। जबकि उनकी पत्नी जैनब अहमद के पास एक करोड़ 42 लाख 72 हजार 619 रुपये की संपत्ति है। आमदनी का स्रोत विधायक रहते मिलने वाली पारिश्रमिक और पेंशन है।

    गांडेय विधानसभा सीट से विधायक रहे सरफराज अहमद ने वर्ष 2019 में दिए हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति 43 लाख 52 हजार बताई थी। वर्तमान हलफनामे के मुताबिक पिछले पांच वर्ष में उनकी आय में एक करोड़ रुपये की वृद्धि हो गई है।

    सरफराज ने रांची विश्वविद्यालय से 1997 में पीएचडी की उपाधि ली है। 1976 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) से मास्टर्स की डिग्री ली थी। सरफराज और उनकी पत्नी के पास कोई कृषि योग्य भूमि नहीं है। पत्नी के नाम गिरिडीह के बेंगाबाद में 61700 स्क्वायर फीट की गैर कृषि भूमि है।

    गिरिडीह के कर्णपुरा में एक व्यवसायिक भूखंड भी है। इस भवन की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये बताई गई है। वाहन लेने के लिए झारखंड विधानसभा से 9 लाख रुपये का लोन लिया है। इनके विरुद्ध कोई आपराधिक मामला नहीं है। पत्नी के नाम से गिरिडीह के बेंगाबाद में इंडियन आयल कारपोरेशन की डीलरशिप भी है।

    यह भी पढ़ें: Hemant Soren: जिस जमीन के लिए हुई हेमंत की गिरफ्तारी उसमें आया नया मोड़, JMM ने दिया बड़ा अपडेट

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: झारखंड की इस सीट पर भाजपा ने खेल दिया 'जाति' कार्ड, अब JMM-कांग्रेस की यह है प्‍लानिंग