शीर्ष नक्सली सुधाकरण, नकुल और दिनेश पर कसेगा शिकंजा
झारखंड में पुलिस महकमा ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने की कवायद शुरू कर दी है।
जेएनएन, रांची/ लातेहार। सिमडेगा में कुछ दिनों पूर्व दो पुलिसकर्मियों के शहीद होने की घटना के बाद पुलिस महकमा ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने की कवायद शुरू कर दी है। इसी कड़ी में बुधवार को सीआरपीएफ के डीजी सुदीप लखटकिया और झारखंड के एडीजी अभियान आरके मल्लिक के नेतृत्व में लातेहार के बेतला गेस्ट हाउस में उच्चस्तरीय बैठक हुई। इसमें भाकपा माओवादी के शीर्ष नक्सली सुधाकरण, जोनल कमांडर नकुल यादव और पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप के साथ संगठन के बाकी सदस्यों पर शिकंजा कसने का निर्णय लिया गया।
पिछले दिनों डीजीपी डीके पांडेय ने भी सिमडेगा में नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिए जाने की बात कही थी। लातेहार के बूढ़ा पहाड़ के चारों तरफ से एक साथ नक्सलियों पर दबिश बढ़ाई जाएगी। इस अभियान में लातेहार, गढ़वा, सिमडेगा, गुमला और पलामू जिले की पुलिस के अलावा सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन, एसटीएफ, जैप आदि के जवान विशेष रणनीति के तहत ऑपरेशन क्लीन को अंजाम देंगे।
ऑपरेशन में लगे पुलिसकर्मियों को हर तरह की मदद समय पर मुहैया कराने को लेकर भी रणनीति बनाई गई है। सीआरपीएफ के डीजी एसके लखटकिया ने कहा कि झारखंड से नक्सलियों का सफाया जल्द ही कर लेंगे। हमारे जवान नक्सल प्रभावित क्षेत्र में चारों तरफ फैले हुए हैं। लगातार छापेमारी अभियान चलाए जा रहे हैं। हाल के दिनों में कई नक्सली मारे भी गए हैं। कई ने सरेंडर भी किया है।
डीजीपी से मिले सीआरपीएफ डीजी
पुलिस मुख्यालय में बुधवार को सीआरपीएफ के डीजी सुदीप लखटकिया ने डीजीपी डीके पांडेय से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान राज्य में नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान पर विचार विमर्श किया।
यह भी पढ़ेंः सरेंडर के लिए हाथ उठाकर झोंक दी पुलिस पर गोलियां
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।