रांची से छात्रा को अगवा कर बिहार ले जा रहा था कारोबारी का बेटा, गयाजी में पुलिस ने दबोचा
रांची के सदर थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय छात्रा के अपहरण और दुष्कर्म के प्रयास के मामले में शिवनंदन कुमार महतो नामक आरोपी को पुलिस ने गया बिहार से गिरफ्तार किया। आरोपी एक कपड़ा व्यापारी का बेटा है पहले भी ऐसे मामलों में शामिल रहा है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और पीड़िता का बयान दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।

जागरण संवाददाता, रांची। सदर थाना क्षेत्र में एक 13 वर्षीय छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म का प्रयास करने वाले शिवनंदन कुमार महतो को पुलिस ने गया (बिहार) से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आरोपित एक कपड़ा कारोबारी का बेटा है और उसके खिलाफ पहले भी इसी तरह के मामलों में प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है।
छात्रा के पिता ने सदर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी 21 जुलाई को दोपहर करीब सवा 12 बजे घर से पास की दुकान पर सामान लेने निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी।
स्वजनों ने जब काफी तलाश की, तो दूसरी बेटी के ससुराल पक्ष से सूचना मिली कि शिवनंदन बच्ची को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है।
आरोपित पहले से ही पीड़िता के घर आता जाता था। घटना के दिन वह कार से पहुंचा और छात्रा को अपने साथ लेकर फरार हो गया।
वाहन चेकिंग में पकड़ा गया आरोपित, बरामद हो गई छात्रा
शुरुआती जांच में मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने शिवनंदन का पीछा शुरू किया। पहले वह हजारीबाग में एक दोस्त के यहां रुका था, फिर वहां से रामगढ़ होते हुए गया पहुंचा।
पूरे सफर के दौरान वह अलग-अलग दोस्तों के यहां रुकता रहा। पुलिस ने हजारीबाग और रामगढ़ में उसके चार दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और सूचना गया पुलिस को दे दी।
गया में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने आरोपित को बच्ची के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद रांची पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे रांची ले आई।
पुलिस कर रही गहन जांच
पुलिस ने बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है, हालांकि रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। पुलिस पीड़िता का बयान दर्ज करने की प्रक्रिया में है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि इस दौरान उसके साथ और क्या क्या हुआ।
पहले भी कर चुका है अपहरण
जांच में खुलासा हुआ है कि शिवनंदन पेशेवर अपराधी है। हजारीबाग में भी वह एक बच्ची को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था, जिसमें उसके खिलाफ मामला दर्ज है। पुलिस का कहना है कि आरोपित पहले लड़कियों के परिवारों से जान पहचान बढ़ाता है और फिर मौका देखकर बच्चियों को अगवा कर लेता है।
अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि उसकी संलिप्तता इस तरह के और कितने मामलों में है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।