Ramgarh News : 20 हजार रुपये घूस मांग रहा था गोला थाना का दारोगा, पीड़ित ने एसीबी से कर दी शिकायत; फिर...
झारखंड में रामगढ़ जिले के गोला थाना में पदस्थापित एसआइ मनीष कुमार को हजारीबाग के एसीबी की टीम ने बुधवार को 15 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ धर-दबोचा। एसीबी की कार्रवाई से थाने में अफरा-तफरी की स्थिति कायम हो गई। मौके पर ही टीम ने आरोपित एसआइ को गिरफ़्तार कर आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद हजारीबाग ले गई।

संवाद सूत्र, गोला(रामगढ़)। झारखंड में रामगढ़ जिले के गोला थाना में पदस्थापित एसआइ मनीष कुमार को हजारीबाग के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) की टीम ने बुधवार को 15 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ धर-दबोचा।
एसीबी की कार्रवाई से थाने में अफरा-तफरी की स्थिति कायम हो गई। मौके पर ही टीम ने आरोपित एसआइ को गिरफ़्तार कर आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद हजारीबाग ले गई।
इस मामले में मांगी थी घूस
इस संबंध में बताया जाता है कि गोला थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हारदगा निवासी सहदेव कुमार ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रमंडलीय कार्यालय हजारीबाग में शिकायत की थी कि गोला थाने में एक केस के सिलसिले में एसआई मनीष कुमार ने उससे 20 हजार रुपये की मांग कर रहा है। मामला गोला थाना में दर्ज कांड से संबंधित है।
इसमें आवेदक की चचेरी बहू पिंकी कुमारी पति स्व खेमनाथ कुमार ने दीपक कुमार, निचासी सुंदरी भवन निकट अंजलि होटल कांटाटोली, रांची के विरुद्ध केस दर्ज कराया है।
15 हजार घूस लेते धरे गए दारोगा साहब
केस से संबंधित मामले का अनुसंधान कर्ता एसआई मनीष कुमार है, जिसने पैसे की मांग की। जांच के बाद एसीबी के टीम में शामिल पुलिस ने बुधवार को गोला थाना परिसर में एसआइ मनीष कुमार को 15 हजार रुपये घूस लेते पकड़ लिया।
बताया जाता है कि एस आई मनीष कुमार पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और गोला थाना में पदस्थापित है। उनका हाल ही में रामगढ़ जिले से स्थानांतरण खूंटी जिला में किया गया है, जहां योगदान देने से पूर्व ही भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी बताया गया कि रंगेहाथ पकड़े जाने के बाद एसआइ थाना परिसर में दौड़ कर भागने का प्रयास भी किया। टीम के जवानों ने उसे पकड़ लिया। टीम के जवानों को अपना आई कार्ड भी दिखाना पड़ा।
यह भी पढ़ें: Bihar Budget: बढ़ रहा बिहार... विकास दर देश में सबसे अधिक, बजट में छात्र और महिलाओं की विशेष चिंता
Bihar Crime News: भागलपुर में शादी का झांसा देकर विधवा से दुष्कर्म, जब थाने पहुंची महिला तो...

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।