Jharkhand Promotion News: इंतजार खत्म! 93 इंस्पेक्टर बने DSP, JPSC बोर्ड ने लगाई मुहर; जल्द जारी होगी अधिसूचना
Jharkhand Promotion News झारखंड में सोमवार को जेपीएससी बोर्ड की बैठक हुई। इस दौरान बोर्ड के अध्यक्ष के अलावा गृह सचिव और डीजीपी भी मौजूद थे। इस दौरान बोर्ड ने चार साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए राज्य के 93 पुलिस निरीक्षकों को डीएसपी बनाने पर मुहर लगा दी। ऐसे में झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने इस फैसले के बाद खुशी जताई है।

राज्य ब्यूरो, रांची। चार साल के लंबे इंतजार के बाद राज्य के 93 पुलिस निरीक्षकों को डीएसपी में प्रोन्नति हो गई। सोमवार को झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के बोर्ड की मुहर लग गई है। बोर्ड में जेपीएससी अध्यक्ष के अलावा गृह सचिव, डीजीपी भी मौजूद थे।
बहुत जल्द ही अधिसूचना जारी होगी, जिसके बाद सूची सार्वजनिक हो जाएगी। राज्य के 93 पुलिस निरीक्षकों की डीएसपी में प्रोन्नति होने पर झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने खुशी जताई है और राज्य सरकार, गृह सचिव व डीजीपी का आभार जताया है।
एसोसिएशन के महामंत्री ने क्या कुछ कहा
एसोसिएशन के महामंत्री अक्षय राम ने कहा कि लंबे अंतराल के बाद प्रोन्नति मिली है, यह सुखद है। अब भविष्य में भी प्रोन्नतियां अद्यतन हो जाएंगी। हाई कोर्ट की हरी झंडी के बाद झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) बोर्ड की बैठक हुई है।
इससे पूर्व जेपीएससी की प्रोन्नति समिति की बोर्ड की बैठक के लिए सात नवंबर की तिथि निर्धारित थी। इसी बीच 31 अक्टूबर को कोर्ट ने प्रोन्नति पर रोक लगा दी।
इस आदेश के आलोक में गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने छह नवंबर को पत्र लिखकर बैठक स्थगित करने पर विचार करने के लिए कहा था। सात नवंबर की बैठक स्थगित हो गई थी। सात नवंबर को ही कोर्ट का प्रोन्नति पर रोक हटने संबंधित आदेश आ गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।