Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand: ईडी ने सीएम हेमंत को आज पूछताछ के लिए बुलाया, भेजा छठा समन; कार्यालय की बढ़ाई गई सुरक्षा

    By Jagran NewsEdited By: Jeet Kumar
    Updated: Tue, 12 Dec 2023 04:30 AM (IST)

    ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रांची में जमीन खरीद में अनियमितता को लेकर पूछताछ के लिए समन भेजकर 12 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। यह इस मामले में हेमंत को ईडी की ओर से भेजा गया छठा समन है। इससे पहले ईडी इस मामले पर सीएम को पांच बार समन भेज चुकी है लेकिन वह ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए।

    Hero Image
    ईडी ने हेमंत को भेजा छठा समन आज पूछताछ के लिए बुलाया

    राज्य ब्यूरो, रांची। ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रांची में जमीन खरीद में अनियमितता को लेकर पूछताछ के लिए समन भेजकर 12 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। यह इस मामले में हेमंत को ईडी की ओर से भेजा गया छठा समन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईडी पहले भी सीएम को पांच बार समन भेज चुकी है

    इससे पहले ईडी इस मामले पर सीएम को पांच बार समन भेज चुकी है, लेकिन वह ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए। उन्होंने ईडी के समन और अधिकार को पहले सुप्रीम कोर्ट और बाद में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर झारखंड हाई कोर्ट में चुनौती दी थी।

    हालांकि हाईकोर्ट से भी उन्हें राहत नहीं मिली। हाई कोर्ट ने कहा था कि ईडी को पूछताछ करने और समन करने का अधिकार है।

    ईडी कार्यालय में सुरक्षा बढ़ा दी गई है

    मुख्यमंत्री पूछताछ के लिए मंगलवार को ईडी कार्यालय जाएंगे या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं है। उधर, मुख्यमंत्री से पूछताछ के मद्देनजर ईडी कार्यालय में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ईडी इससे पहले अवैध खनन घोटाला मामले में भी हेमंत सोरेन से पूछताछ कर चुकी है।