Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranchi News: रिम्स में 35 प्राइवेट एंबुलेंसों को अचानक क्यों किया गया जब्त, वजह सामने आने के बाद मचा बवाल

    रिम्स परिसर में अवैध रूप से खड़ी निजी एंबुलेंसों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। प्रशासन ने 240 एंबुलेंस की जांच कर 35 को जब्त कर लिया है। इससे एंबुलेंस संचालकों और चालकों में हड़ताल की धमकी दी है। रिम्स प्रबंधन का कहना है कि हड़ताल का कोई असर नहीं होगा और निजी एंबुलेंस को परिसर से बाहर खदेड़ा जाएगा।

    By Anuj tiwari Edited By: Mukul Kumar Updated: Tue, 18 Feb 2025 04:43 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, रांची। रिम्स परिसर में नियम विरुद्ध तरीके से खड़े निजी एंबुलेंस के खिलाफ सोमवार को कड़ी कार्रवाई की गई।

    इसमें प्रशासन ने रिम्स कैंपस (RIMS) में खड़ी 240 एंबुलेंस की जांच कर 35 एंबुलेंस (Private Ambulance) को जब्त किया गया। जिसमें से कुछ एंबुलेंस को देर शाम तक छोड़ दिया गया। जब्त एंबुलेंस को बरियातू थाना में रखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर, कार्रवाई के बाद एंबुलेंस संचालकों और चालकों ने हो-हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद इन लोगों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि वह हड़ताल पर चले जाएंगे।

    कार्रवाई के दौरान एंबुलेंस चालक (Ambulance Driver) और पुलिस कर्मियों (Ranchi Police) के बीच हल्की झड़प भी हुई। जिसके बाद एंबुलेंस को जब्त करने की कार्रवाई की गई है। प्रशासन का कहना है कि एंबुलेंस की वजह से रिम्स परिसर में जाम का संकट बनता रहता है।

    रिम्स में बढ़ गई है निजी एंबुलेंस की संख्या

    मालूम हो कि रिम्स में निजी एंबुलेंस (Private Ambulance) की संख्या इतनी बढ़ गई है कि अब ये कहीं भी अपनी गाड़ी खड़ी कर दे रहे हैं।

    जिससे मरीजों व 108 एंबुलेंस को आने-जाने में दिक्कत होती है, स्थिति यह है कि 108 या सरकारी एंबुलेंस को अपना वाहन खड़ा करने के लिए जगह भी नहीं मिल पा रही है।

    इसका लाभ ये निजी एंबुलेंस चालक उठा रहे हैं। मरीजों को रिम्स से बाहर आते ही देख इनसे मनमाने ढ़ंग से भाड़ा वसूलते हैं। जबकि कई बार इसकी शिकायत प्रबंधन से की जा चुकी है।

    इधर, प्रबंधन का कहना है कि हड़ताल (Ranchi Ambulance Drivers Strike) की धमकी से कोई असर नहीं होगा। सरकारी एंबुलेंस व 108 एंबुलेंस की सेवा मरीज ले सकेंगे।

    वहीं इन निजी एंबुलेंस को रिम्स परिसर (RIMS Hospital) से बाहर खदड़ने का फरमान जारी कर दिया गया है, जो अब रिम्स परिसर के बाहर ही अपनी गाड़ी लगाएंगे। अगर ये अपने निजी एंबुलेंस के साथ अंदर आते हैं तो इन पर कार्रवाई की जाएगी।

    बिना कागजात के ही बना दिया है एंबुलेंस

    जो भी वाहन पुराने हो चुके हैं या जर्जर हो चुके हैं उसे एंबुलेंस लिखकर चलाया जा रहा है। जबकि इसके लिए परमिट ली ही नहीं गई है और न ही इनके पास पर्याप्त पेपर है।

    जांच में ऐसे कई एंबुलेंस का खुलासा हो रहा है जो अवैध तरीके से मरीजों को उठा रहे हैं। ऐसे एंबुलेंस चालकों को भी रिम्स में चिह्नित किया गया है, जिन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें-

    Ranchi News: रिम्स को टक्कर देगा रांची का सदर अस्पताल, मार्च से मिलेंगी ये 3 खास सुविधाएं

    झारखंड में एक साथ 6 सरकारी पाेर्टल लॉन्च, छात्रों और शिक्षकों को मिलेंगी कई सुविधाएं