Ranchi News: रांची में दिनदहाड़े 13 लाख की लूट से थर्राया इलाका, पैसे लेकर बदमाशों ने होटल मैनेजर को मारी गोली
रांची में दिनदहाड़े हुई लूट और गोलीबारी की घटना ने शहर को दहला दिया है। पंडरा इलाके में 13 लाख रुपये की लूट के बाद होटल मैनेजर सुमित को बदमाशों ने गोली मार दी। घायल सुमित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बदमाशों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है।

जागरण संवाददाता, रांची। रांची में दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। पंडरा इलाके में अपराधियों ने 13 लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम देने के बाद एक होटल के मैनेजर सुमित को गोली मारकर जख्मी कर दिया।
लूट की घटना को अंजाम देने के लिए तीन अपराधी पहुंचे थे। पुलिस का कहना है कि सुमित कुमार सिगरेट कंपनी का पैसा लेकर आईसीआईसीआईबैंक में पैसा जमा करने पहुंचे थे। सुमित कुमार कार से उतरकर जैसे बैंक में जाने पहुंचने वाले थे, तभी तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर उनसे 13 लाख रुपये लूट लिए।
बताया जा रहा है कि लूटपाट के दौरान अपराधियों ने पहले हथियार से वार कर सुमित कुमार को जख्मी भी कर दिया। दूसरी ओर, सुमित ने हिम्मत भी दिखाई। उन्होंने अपराधियों को पकड़ा और उनसे रुपयों वाला बैग वापस छीन लिया। इसके बाद अपराधियों ने सुमित को गोली मार दी।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
- सुमित जख्मी हालत में सड़क पर गिर पड़े। इसके बाद अपराधी वहां से भाग निकले। घटना की सूचना पाकर कोतवाली डीएसपी और पंडरा थानेदार मौके पर पहुंचे और घटना स्थल पर लगे सीसीटी को फुटेज खंगाला।
- जख्मी सुमित को मेडिका में भर्ती किया गया है। सिटी एसपी राजकुमार मेहता का कहना है कि अपराधियों की तलाश में छापामारी की जा रही है। वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि अपराधी शहर से बाहर नहीं निकल पाएं।
घर का ताला तोड़कर 15 लाख रुपये की चोरी
इसके अलावा, एक अन्य मामले की बात करें तो रांची के धुर्वा थाना में महिला पूनम कुमारी ने मारपीट और चोरी करने का आरोप लगाते हुए केस किया है। पूनम ने पुलिस को बताया है कि उसके पति गौरव, ससुर सत्येंद्र कुमार और ननद अंकिता की दुर्घटना में मौत हो गई है। सास गीता कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हैं।
चाचा ससुर सुरेंद्र कुमार अपने परिवार के साथ आए और घर का ताला तोड़कर 15 लाख रुपये का जेवरात चोरी कर लिया। इसकी जानकारी पूनम को हुई तो वह रांची आई। इसके बाद आरोपित पूनम के घर पहुंचे और मारपीट कर जख्मी कर दिया।
सत्येंद्र कुमार बार-बार पूनम को यह बोल रहे थे कि वह आस्ट्रेलिया चले जाएंगे। उनका कोई कुछ नहीं कर सकता है। पुलिस का कहना है कि केस कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।