Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bettiah News: शव की पहचान कराने वालों को मिलेगा 25 हजार का इनाम, बेतिया में पुलिस का बड़ा एलान

    Updated: Mon, 30 Dec 2024 03:13 PM (IST)

    बेतिया पुलिस ने मझौलिया थाना क्षेत्र में मिली 32 वर्षीय अज्ञात महिला की शव की पहचान करने वाले को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। महिला का शव 25 जून को उत्तर सिकरहना नदी के किनारे से बरामद हुआ था। पुलिस ने रामगढ़वा थाना क्षेत्र में मिले एक वर्षीय बच्ची के शव की पहचान कराने के लिए भी 25 हजार रुपये का इनाम रखा है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, बेतिया। मझौलिया थाना क्षेत्र के गढ़वा के उत्तर सिकरहना नदी के किनारे से विगत 25 जून को बरामद 32 वर्षीय अज्ञात महिला की शव पहचान करने वाले को बेतिया पुलिस 25 हजार रुपये का इनाम देगी।

    पुलिस के मीडिया सेल प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मझौलिया में बरामद अज्ञात महिला की शव व रामगढ़वा थाना क्षेत्र में 26 जून को बरामद एक वर्षीय बच्ची का शव की पहचान कराने को लेकर पुलिस की ओर से 25 हजार रुपये की इनाम की घोषणा की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नदी किनारे से बरामद हुआ था महिला का शव

    पहचान करने वाले का नाम पता उजागर नहीं किया जाएगा। इसे गुप्त रखा जाएगा। बता दें कि विगत 25 जून को पुलिस ने मझौलिया थाना क्षेत्र के गढ़वा के उत्तर सिकरहना नदी के किनारे से 32 वर्षीय अज्ञात महिला की शव बरामद की थी। काफी प्रयास के बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी।

    उस समय गला दबाकर महिला की हत्या करने के बाद शव फेके जाने की आशंका जताई गई थी। अगले दिन घटना स्थल से करीब पांच किलोमीटर की दूरी पर पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुबौलिया गांव के सड़क के किनारे झाड़ी से रामगढ़वा पुलिस एक वर्षीय एक अज्ञात बच्ची का शव बरामद की थी।

    बच्ची की शव की भी पहचान नहीं हो सकी है। इन दोनों शव की पहचान के लिए बेतिया पुलिस ने इनाम की राशि की घोषणा की है। पहचान के लिए दोनों शव को पुलिस अस्पताल में सुरक्षित रखा गया था।

    अलग-अलग मामले की 32 अभियुक्त गिरफ्तार

    • उधर, बेतिया में विभिन्न थाने की पुलिस रविवार को छापेमारी कर अलग-अलग मामले के 32 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मीडिया सेल प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि विभिन्न थाने की पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई में छह वारंटी समेत 32 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं।
    • इनमें से 17 की गिरफ्तारी उत्पाद अधिनियम के तहत की गई है। अजमानतिय चार वारंट का निष्पादन किया गया है। पुलिस इनमें से 27 को न्यायिक हिरासत में भेज दी है। विगत 24 घंटे में पुलिस की कार्रवाई में 396.96 लीटर शराब, एक बोलेरो व चार बाइक जब्त किया गया है।
    • अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से चलाए गए वाहन जांच के दौरान पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने और आधे अधूरे कागजात वाले वाहन चालकों से दो लाख 40 हजार रुपये जुर्माना वसूल की है।

    यह भी पढ़ें-

    'अभी हमसे कंबल मांगे और हमसे ही...', छात्र और प्रशांत किशोर के बीच हुई तीखी बहस; वायरल वीडियो के बाद माहौल गर्म

    BPSC Row Photos: बीपीएससी छात्रों का बिहार बंद-चक्काजाम, पटना से दरभंगा और आरा तक दिख रहा असर