'अभी हमसे कंबल मांगे और हमसे ही...', छात्र और प्रशांत किशोर के बीच हुई तीखी बहस; वायरल वीडियो के बाद माहौल गर्म
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद करने की मांग को लेकर पटना में छात्रों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान जन सुराज पार्टी के प्रशांत किशोर भी छात्रों के समर्थन में पहुंचे। हालांकि छात्रों और प्रशांत किशोर के बीच तीखी नोकझोंक भी हो गई। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें प्रशांत किशोर छात्रों पर भड़कते हुए दिख रहे हैं।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों जमकर बवाल मचा है। रविवार को बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) अभ्यर्थियों ने 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद करने को लेकर खूब प्रदर्शन किया। जेपी गोलंबर पर देर शाम छात्रों ने बैरिकेडिंग तोड़ आगे बढ़ने की कोशिश की।
इसके बाद, अभ्यर्थियों को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। वहीं, उनपर दो वाटर कैनन से पानी की बौछार भी की गई। बताया जा रहा है कि पुलिस की लाठी से सात-आठ छात्र भी जख्मी हो गए। वहीं, दर्जन भर प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया।
प्रदर्शन में पहुंचे प्रशांत किशोर
प्रदर्शन के दौरान छात्रों को जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर का भी साथ मिला। वह भी अभ्यर्थियों का सपोर्ट करने के लिए पहुंचे और मुख्यमंत्री आवास तक पैदल मार्च करने का निर्णय लिया गया। इस बीच, प्रशांत किशोर और छात्रों के बीच तीखी नोकझोंक भी हो गई।
छात्रों से हुई बहस
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें प्रशांत किशोर और छात्रों के बीच हुई बहस को दिखाया गया है। इसमें छात्र प्रशांत किशोर का विरोध करते हुए नजर आते हैं। इसपर प्रशांत किशोर कहते हैं कि कौन कौन यहां छात्र आए हैं? अभी नए नए नेता बने हैं।
इसपर छात्र जवाब देते हैं कि नेता आप हैं हम नहीं हैं। इसकी प्रतिक्रिया देते हुए पीके सख्त तेवर कहते हैं कि अभी कंबल हमसे मांगे हो और हमसे ही नेतागिरी कर रहे हो। वहीं, छात्र कहते हैं कि आप कंबल देकर धौंस दिखा रहे हैं क्या?
दो कौड़ी के बाज़ारू लोग राजनीति को भी दुकानदारी समझ बैठे है। जैसे अपने पेड स्टाफ सह पेड कार्यकर्ताओं पर धौंस जमाते है वैसे ही जनता को समझ लिया है। इ बिहार है बाज़ारू बाबू- बीजेपी के पैसे से यहाँ वोट और मुद्दा नहीं बंटेगा pic.twitter.com/Wx0YGXNKPV
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) December 30, 2024
राजद ने साधा निशाना
- वहीं, छात्रों के साथ हुई प्रशांत किशोर की बहस क वीडियो को राजद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो के साथ पार्टी ने लिखा है कि दो कौड़ी के बाजारों लोग राजनीति को भी दुकानदारी समझ बैठे हैं।
- राजद ने आगे लिखा कि जैसे अपने पेड स्टाफ सह पेड कार्यकर्ताओं पर धौंस जमाते हैं, वैसे ही जनता को समझ लिया है। इ बिहार है बाजारू बाबू-बीजेपी के पैसे से यहां वोट और मुद्दा नहीं बंटेगा।
- इधर, प्रशांत किशोर पर पटना में प्रशासन ने भी एक्शन लिया है। प्रदर्शन व हंगामा मामले में प्रशांत किशोर, जनसुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती समेत 21 को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
पप्पू यादव ने भी बोला हमला
दूसरी ओर, पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने भी प्रशांत किशोर का एक वीडियो शेयर करते हुए निशाना साधा है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो के साथ उन्होंने लिखा कि देखिए आंदोलनरत छात्रों का नया-नया नेता बने फर्जी रणनीतिकार कैसे गुंडों की भाषा में धमका रहा है।
पप्पू यादव ने आगे लिखा कि यह खुद नशे में चूर हैं, यह छात्रों का नशा उतारने का दावा कर रहे हैं! इन छात्रों को मोदी नीतीश जैसा हवा-हवाई न समझो, जो कुछ भी हुल दोगे चुप हो जाएंगे! ये फूंक देंगे हवा में उड़ जाओगे
देखिए आंदोलनरत छात्रों को नया-नया नेता बने
फर्जी रणनीतिकार कैसे गुंडों की भाषा में
धमका रहा है
यह खुद नशे में चूर हैं, यह छात्रों का नशा
उतारने का दावा कर रहे हैं! इन छात्रों को
मोदी नीतीश जैसा हवा-हवाई न समझो,जो कुछ भी हुल दोगे चुप हो जाएंगे! ये फूंक देंगे हवा में उड़ जाओगे pic.twitter.com/UeL2PoVhr6
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) December 30, 2024
यह भी पढ़ें-
बीपीएससी की परीक्षा दोबारा कराने पर फैसला आज! सरकार तैयार, बस इस बात का इंतजार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।