Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड वक्फ बोर्ड का होगा पुनर्गठन

    By Edited By:
    Updated: Mon, 05 Aug 2013 01:15 AM (IST)

    - 27 अगस्त को समाप्त होगा बोर्ड का कार्यकाल

    - कल्याण विभाग के विशेष सचिव निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण मनोनीत

    जागरण ब्यूरो, रांची : कल्याण विभाग ने झारखंड राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के पुनर्गठन के लिए चुनाव का खाका तैयार कर लिया है। पांच वर्ष की अवधि वाले बोर्ड का कार्यकाल इसी महीने की 27 अगस्त को समाप्त होने वाला है। बोर्ड के पुनर्गठन के लिए कल्याण विभाग के विशेष सचिव दीपक कुमार सिंह निर्वाचक, रजिस्ट्रीकरण नियुक्त किए गए हैं। चुनाव की तिथि की घोषणा किसी भी समय की जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव कार्य के लिए विभाग के उपसचिव शकील जब्बार को निर्वाची पदाधिकारी तथा नवनीत किशोर यादव को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। एक अध्यक्ष और 10 सदस्यों वाले इस बोर्ड के पुनर्गठन में बतौर मतदाता राज्य के मुस्लिम सांसद और विधायकों के अलावा बार कौंसिल के मुस्लिम सदस्य और बोर्ड की परिसंपत्तियों के नियंत्रक शिरकत करेंगे। इन्हीं मतदाताओं में से अध्यक्ष और बोर्ड के सदस्यों का चयन होगा।

    फिलहाल वक्फ बोर्ड के क्रियाकलापों के संचालन के लिए न तो पर्याप्त जगह है और न ही मानव संसाधन। कार्यपालक पदाधिकारी का पद रिक्त है। और तो और बोर्ड की परिसंपत्तियों और उससे जुड़े विवादों के निपटारे के लिए गठित झारखंड वक्फ बोर्ड न्यायाधिकरण को भी दफ्तर नहीं दिया गया है। न्यायाधिकरण को प्रभावी ढंग से चलाने के लिए न्यायाधिकरण के पीठासीन पदाधिकारी के रूप में हाल ही में लातेहार के निवर्तमान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमार गणेश दत्त की नियुक्ति की गई है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर