Ramgarh: अस्पताल में मरीज को देखने जा रही महिला को ट्रेलर ने रौंदा, मौके पर मौत; पति और बच्चा घायल

रामगढ़, जागरण संवाददाता। झारखंड में आए दिन सड़क दुर्घटना में लोगों की जान जा रही है लेकिन लोग स्पीड से गाड़ी चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। एक बार फिर रामगढ़ में रफ्तार का कहर देखने को मिला। एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दिया।
हादसा नेशनल हाइवे के नईसराय मोड़ समीप बुधवार को करीब 11 बजे हुआ। एक तेज रफ्तार सरिया लदे ट्रेलर वाहन ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इससे बाइक के पीछे बैठी एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिला का करीब डेढ़ साल का बच्चा और पति घायल हो गया।
हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को स्थानीय सीसीएल अस्पताल नईसराय में इलाज के लिए भर्ती कराया।
इधर, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है। स्थानीय लोग नो इंट्री के वक्त भारी और बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने और मृतक महिला के आश्रित को उचित मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर उतर गए।
ग्रामीणों के प्रदर्शन के कारण सड़क पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से रुक गया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। वाहन चालक और राहगीरों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा।
मृतक महिला की पहचान भुरकुंडा महुआ टांड निवासी 28 वर्षीय सबीना खातून के रूप में हुई है। वे अपने पति शहादत हुसैन के साथ रांची रोड स्थित होप अस्पताल में अपने किसी भर्ती मरीज को देखने जा रही थी, तभी ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।