Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shibu Soren Bhoj: दिशोम गुरु के संस्कार भोज में 'महाकुंभ मेला' जैसा नजारा, राज्यपाल समेत पहुंच रहे बड़े लोग

    रामगढ़ के नेमरा में दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म और संस्कार भोज में राज्य भर से अनुयायी आ रहे हैं। सुबह से ही हजारों लोग शामिल हो चुके हैं और रात तक एक लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना है। योगगुरु बाबा रामदेव राज्यपाल संतोष गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई नेता और गणमान्य व्यक्ति नेमरा पहुंचे हैं।

    By Tarun K Bagi Edited By: Ashish Mishra Updated: Sat, 16 Aug 2025 12:58 PM (IST)
    Hero Image
    दिशोम गुरु के संस्कार भोज में राज्यपाल और बाबाराम देव समेत पहुंच रहे कई लोग। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, रामगढ़। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, राज्य सभा सदस्य व केंद्र में कोयला मंत्री रहे दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म व संस्कार भोज को लेकर शनिवार को नेमरा में महाकुंभ मेला का नजारा है। सुबह से ही राज्य के विभिन्न कोने से गुरुजी के अनुयायी, समर्थकों का उनके पैतृक गांव नेमरा में आने का सिलसिला शुरू हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलम यह है सुबह 10.30 बजे तक संस्कार भोज में 10 हजार से अधिक लोग शामिल हो गए है। रात तक एक लाख से भी अधिक लोगों के नेमरा पहुंचने की संभावना है। अभी तक यह सही आंकड़ा नहीं लगाया जा सका है कि रात तक गुरुजी के संस्कार भोज में कितने लोग शामिल होगें।

    संस्कार भोज में एक तरफ से आगमन और दूसरी तरफ से निकासी द्वार बनाया गया है, ताकि यहां आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़े।

    वैसे पूर्वाह्न 11 बजे तक योगगुरु बाबा रामदेव, झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, मुख्य सचिव अलका तिवारी हेलीकॉप्टर से नेमरा पहुंच चुके हैं। राज्य के लगभग सभी मंत्री, सांसद, विधायक सहित विभिन्न दलों के कई बड़े नेता नेमरा पहुंच गए। बिहार पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव भी पहुंचे।

    दोपहर दो बजे तक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बंगाल के मुख्यमंत्री ममता देवी सहित अन्य अति विशिष्ट अतिथिगण नेमरा पहुंचेगे। इधर नेमरा गांव में लाखों की भीड़ की संभावना को लेकर पुलिस-प्रशासन द्वारा सभी वाहनों को बरलंगा स्थित लुकैयाटांड़ में ही रोका जा रहा है। वहां से लोग ई-रिक्शा से नेमरा जा रहे हैं।

    ई-रिक्शा नहीं मिलने पर लोग पांच किमी लोग पैदल नेमरा पहुंच रहे हैं। वहीं दिशोम गुरु के संस्कार भोज में सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुख्ता इंतजाम किया गया है। रामगढ़ एसपी अजय कुमार खुद ही मोर्चा संभाल रहे हैं। पुलिसकर्मियो को अपने-अपने पोस्ट में रहने का सख्त निर्देश दिया जा रहा है।

    एसपी वाहन में लगे लाउडस्पीकर से एनाउंस कर लगातार निर्देश दे रहे हैं। इधर नेमरा स्थित संस्कार भोज में जाने के लिए लोग घंटों इंतजार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद ही संस्कार भोज में आने वाले अतिथियों के आवाभगत में लगे हुए हैं। इधर समर्थकों के साथ नेमरा जा रहे झामुमो के चंदनक्यारी विधायक उमाकांत रजक को पुलिस ने रोका।

    गुरुजी के संघर्षों को युगों-युगों तक किया जाएगा याद- बाबा रामदेव

    नेमरा गांव में दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के बाद बाबा रामदेव ने कहा कि जल-जंगल जमीन की रक्षा करने वाले महापुरुष शिबू सोरेन झारखंड ही नहीं पूरे देश के लिए एक आदर्श थे। झारखंड राज्य बनाने के लिए काफी संघर्ष किया। गुरुजी के संघर्षों को युगों-युगों तक याद किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- PHOTOS: दिशोम गुरु के पसंदीदा पकौड़े, फिश फ्राई समेत कई व्यंजन... शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार भोज में उमड़ा जनसैलाब