ट्रेन की आवाज सुन खुशी से झूम उठे ग्रामीण, सांकी-हटिया रेल का परिचालन शुरू Ramgarh News
Jharkhand. आजादी के 72 साल बाद पतरातू प्रखंड में रेल का परिचालन शुरू हुआ। इसी के साथ यहां के सांकी रेलवे स्टेशन एवं झुझीटोला हाल्ट का शुभारंभ हुआ।
भुरकुंडा/भदानीनगर(रामगढ़), जासं। 29 अगस्त गुरुवार का दिन पतरातू प्रखंड के इतिहास में महत्वपूर्ण दिन के रूप में दर्ज हो गया है। हो भी क्यों ना, आजादी के 72 साल बाद गुरुवार को पतरातू प्रखंड अंतर्गत सांकी रेलवे स्टेशन एवं झुझीटोला हाल्ट का पैंसैजर ट्रेन के परिचालन के साथ शुभारंभ हुआ। सांकी से हटिया तक चलने वाली ट्रेन के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में काफी संख्या में रेलवे के अधिकारी और स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे। रांची से चलकर सांकी पहुंची ट्रेन के आने और रवाना होने के दौरान ट्रेन की आवाज सुनकर ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई।
पैसेंजर ट्रेन के साथ में रेलवे के अधिकारी भी पहुंचे। पांच बोगियों और दो इंजन के साथ फूलों से सजी पैसेंजर ट्रेन गुरुवार को दोपहर 1:05 बजे करीब सांकी रेलवे स्टेशन पहुंची। इसके बाद तामझाम के साथ इस ट्रेन का लोगों ने स्वागत किया। सांकी स्टेशन पर ट्रेन करीब आधा घंटा रुकी और दोपहर करीब 1:36 बजे रांची के लिए रवाना हुई। ट्रेन के साथ काफी संख्या में यात्री भी गए। बता दें कि रांची-बरकाकाना रेल खंड पर सांकी रेलवे स्टेशन तक ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है।
अगले वर्ष तक सांकी से बरकाकाना तक रेल लाइन निर्माण कार्य पूरा होने के बाद रांची से बरकाकाना होते हुए कोडरमा तक सीधी रेल सेवा शुरू हो जाएगी। हटिया से सांकी के बीच 2 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन प्रतिदिन होगा। ट्रेन सांकी से हटिया के बीच 48 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस दौरान सांकी, झुंझीटोला, हुन्डुर, मेसरा, टाटीसिल्वे, नामकुम रेलवे स्टेशन होते हुए ट्रेन रांची और फिर हटिया स्टेशन पहुंचेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।