Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड के रामगढ़ में दर्दनाक हादसा, आलू लदे ट्रक ने स्कूली ऑटो में मारी टक्कर; ड्राइवर और 3 बच्चों की मौत

    रामगढ़–बोकारो मार्ग (एनएच–23) पर आलू लदे ट्रक ने स्कूली ऑटो में टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो ट्रक के ऊपर ही पलट गया। घटना में 3 बच्चे और ऑटो ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक दर्जन से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बच्चों को इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है।

    By Tarun K Bagi Edited By: Divya Agnihotri Updated: Wed, 08 Jan 2025 11:28 AM (IST)
    Hero Image
    रामगढ़ के गोला में दर्दनाक सड़क हादसा

    जागरण संवाददाता, गोला (रामगढ़)। रामगढ़–बोकारो मार्ग (एनएच–23) पर गोला स्थित मठवाटांड़ के दामोदर होटल के समीप मंगलवार की सुबह भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। करीब 7.30 बजे आलू लदे एक अनियंत्रित एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरे ऑटो वैन को को टक्कर मार दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हादसे में ऑटो ट्रक के ऊपर ही पलट गया, जिसमें ऑटो चालक और 3 बच्चों की मौत हो गई, वहीं एक दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हो गए।

    घटनास्थल पर ही हुई बच्चों की मौत

    ट्रक की टक्कर से ऑटो वैन ड्राइवर और 3 बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में ट्रक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

    हादसे में घायल बच्चा

    ऑटो में कुल 20 बच्चे सवार थे। सभी बच्चों की उम्र 10–12 साल के बीच है। आनन–फानन में सभी बच्चों को इलाज के लिए गोला सीएचसी में लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल सभी बच्चों को रिम्स रेफर किया गया है।

    CM हेमंत सोरेन ने हादसे पर जताया दुख

    सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके रामगढ़ हादसे पर दुख जताया है। सीएम ने लिखा कि 'रामगढ़ के गोला में स्कूल वैन और ट्रक की टक्कर से वैन चालक समेत 3 बच्चों के निधन की दुःखद खबर से मर्माहत हूं।

    मरांग बुरु दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। दुर्घटना में घायल बच्चों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है।'

    बच्चों की मौत के लिए स्कूल प्रबंधन जिम्मेदार

    हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर बुधवार को रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल सदर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने सिविल सर्जन से घायलों की जानकारी ली, उनके समुचित इलाज के लिए अस्पताल प्रबंधन से बात की।

    इस हृदयविदारक घटना पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए सांसद प्रतिनिधि ने घायलों व मृतकों के परिजनों से मुलाकात की साथ ही परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

    राजीव जायसवाल ने कहा कि राज्यभर में 13 जनवरी तक केजी से आठवीं तक की कक्षाएं बंद है फिर भी स्कूल को स्कूल संचालित करने का निर्देश किसने दिया, किसके कहने पर सरकार के आदेश बाद भी स्कूल प्रबंधन ने स्कूल को बंद रखना जरूरी नहीं समझा।

    सांसद प्रतिनिधि ने सरकार व जिला प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है साथ ही जिले में मनमानी ढंग से चल रहे सभी निजी स्कूलों पर जिला प्रशासन द्वारा अंकुश लगाने की बात भी कही।

    स्कूल प्रबंधन पर प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी से कड़ी करवाई हो ।कई बच्चों का जान गया है, इसके लिए जो भी जिम्मेदार है उनको किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

    ये भी पढ़ें

    HMPV के बढ़ते खतरे के बीच झारखंड में अलर्ट, बुलाई गई इमरजेंसी मीटिंग; लोगों से भी ये अपील

    गैंगवार में साथी संग मारा गया पतरातू का फेमस गैंगस्टर भरत पांडेय, घटनास्थल से 25 से अधिक खोखा बरामद